विज्ञान समाचार


चालक रहित उड़ने वाली कार जल्द

अक्सर जब हम भारी भरकम ट्रैफ़िक जाम में फँस जाते हैं तो यही सोचते हैं, काश हमारी कार उड़ पाती! और ये मुमकिन बनाया है अमरीका की कार बनाने वाली एक कंपनी ने। बोस्टन की कपंनी टेर्राफुजिया जल्द ही उड़ने वाली कार बाज़ार में पेश करने वाली है। कंपनी ने इसका पहला मॉडल भी तैयार कर लिया है और इसका नाम रखा है ‘द ट्रांजिशन’।
‘द ट्रांज़िशन’ को बस ये बताइए कि आपको जाना कहां है? और फिर अगले कुछ ही पलों में ये कार हवाई जहाज़ में बदल जाएगी। इसे एक छोटा निजी हवाई जहाज़ कहा जा सकता है। कार में उड़ने के लिए ‘द ट्रांज़िशन’ में 600 एचपी वाले दो इलेक्ट्रॉनिक मोटर पॉड्स लगाए गए हैं। हर पॉड में सुरक्षा के लिहाज़ से 16 अलग अलग मोटर्स भी फ़िट हैं। जैसे ही कार स्टार्ट होती है मेगावाट् शक्ति से चलने वाले ये मोटर्स इसे हवा में उठा देते हैं। कार के हवा में उठने के बाद दोनों मोटर पॉड्स आगे की ओर मुड़ जाते हैं। मंज़िल पर पहुँचने के बाद पॉड्स फिर से मुड़कर कार में फिट हो जाते हैं। फिर कार लैंड हो जाती है।
हवाई कार ‘द ट्रांजिशन’ को रीचार्ज करने के लिए एक 300एचपी का इंजिन भी लगाया गया है। इसकी रफ़्तार क़रीब 200 मेगाहर्ट्ज है और रेंज 500 मील तक है। द ट्रांज़िशन के बाज़ार में साल 2016 में आने की उम्मीद है। टेर्राफुजिया कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कार्ल डेट्रिच ने बीबीसी को बताया कि वे यातायात के निजी साधनों में बदलाव लाना चाहते हैं ताकि लोग कम से कम समय में अपनी मंज़िल पर पहुंच सकें।

स्मार्टफोन उपकरण से होगी भ्प्ट की पहचान

कोलंबिया विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के एक समूह ने एक किफायती स्मार्टफोन/डोंगल का निर्माण किया है। यह स्मार्टफोन उंगली से खून निकाल कर सिर्फ 15 मिनट में तीन संक्रामक रोगों का पता लगा सकता है। कोलंबिया स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंसेज में जैवचिकित्सा इंजीनियरिंग के प्रोफेसर सैमुअल के. सिया के नेतृत्व में इस उपकरण ने पहली बार खून की जांच के लिए प्रयोगशाला के सभी यांत्रिक, ऑप्टिकल और इलेक्ट्रॉनिक कार्यप्रणालियों को दोहराया है। खास बात यह है कि यह उपकरण खून की जांच बिना किसी संग्रहित ऊर्जा के करता है क्योंकि इसके लिए आवश्यक ऊर्जा स्मार्टफोन में ही होती है।  इसमें एक ही बार में तीन स्तरों पर जांच की जाती है, जिसमें एचआईवी एंटीबॉडी, सिफीलिस की ट्रीपोनेमल जांच और सक्रिय सिफीलिस रोग की अवस्था में गैर-ट्रीपोनेमल जांच शामिल हैं। जांच की यह त्रिस्तरीय सुविधा मौजूदा जांच प्रणाली में मौजूद नहीं है। स्मार्टफोन और कम्प्यूटर से आसानी से जोड़े जाने वाले इस छोटे उपकरण को हाल ही में रवांडा में स्वास्थ्यकर्मी कार्यकर्ताओं द्वारा संचालित किया गया, जिन्होंने 96 मरीजों के उंगली से निकाले गए रक्त की जांच की। गर्भवती माताओं में एचआईवी की शुरुआती पहचान और इलाज से माताओं और बच्चों दोनों को इससे होने वाले प्रतिकूल परिणामों से बचाया जा सकता है। सिया का अनुमान है कि इस डोंगल पर 34 डॉलर की उत्पादन लागत आएगी, जो सामान्य ईएलआईएसए उपकरण की तुलना में 18,450 डॉलर से बहुत कम है।