नये उत्पाद


आईफोन का मुकाबला करेंगे श्याओमी के सस्ते स्मार्ट फोन

बीजिंग में हुए अपने इवेंट में चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी श्याओमी ने अपना नया फ्लैगशिप फैबलेट एमआई नोट लांच कर दिया है। श्याओमी के संस्थापक सीईओ लेइ जुन ने दो ‘मी नोट’ फोन औपचारिक रूप से पेश किए। उन्होंने दावा किया कि ये फोन आकार, कैमरा गुणवत्ता आदि के मामले में आईफोन 6 व 6 प्लस को टक्कर देंगे। एमआई नोट का डिस्प्ले 5.7 इंच है जो पूरा एचडी है इतना ही नहीं इसके किनारे भी राउंड हैं, डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया है सिर्फ ग्लास पर ही नहीं स्मार्टफोन की बैक बॉडी पर भी गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया है। इसे श्याओमी ने 3क् का नाम दिया है। इस फोन में बेहद शानदार प्रोसोसर 2.5ळभ््र क्वॉर्डकोर स्नैपड्रैगन 801 दिया गया है जो आपके डिवाइस को बेहद फास्ट प्रोसेसिंग देगा। 4 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी है जिसे बढ़ा कर 64 जीबी किया जा सकता है। इस फोन में दो सिम स्लॉट है और ये दोनो सिम 4ळ इनेबल होंगे। श्याओमी ने नोट के साथ ही डप नोट प्रो स्मार्टफोन भी लॉन्च किया है। इसका डिजाइन व अधिकतर फीचर्स डप नोट जैसी ही हैं, लेकिन इसमें 2560ग1440 पिक्सल फभ्क् डिस्प्ले भी है। साथ में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज भी है। इसकी कीमत करीब 32 हजार रुपए है।

सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन

भारत में सबसे सस्ता 4जी विंडोज फोन लॉन्च हो गया है। नोकिया लुमिया 638 नाम से लांच हुआ यह स्मार्टफोन बाजार में भी उपलब्ध हो चुका है। नोकिया लुमिया 638 की कीमत केवल 8ए299 रूपए है। यह फोन पॉलीकार्बाेनेट डिजाइन में चेंजेबल शेल्स के साथ उपलब्ध है। यह फोन इसी साल जून में चीन में लॉन्च हुआ था। 8ए299 रूपए पर नोकिया लुमिया 638 अमेजन इंडिया पर कंपनी की हाल ही में लॉन्च माइक्रोसॉफ्ट ब्रैंड स्टोर पर एक्सक्लूसिव है। साथ ही नोकिया लुमिया 638 एयरटेल 4जी पर एक्सक्लूसिव ऑफर भी लेकर आया है। लुमिया 638 बैंगलुरू में एयरटेल पोस्टपेड यूजर्स को सिम एक्टिवेट होने के बाद दो महीने के लिए 4जी पर 5 जीबी तक फ्री डाटा ऑफर कर रहा है।  

पहला हिंदी एंड्रॉयड स्मार्टफोन 

स्पाइस ने अब हिंदी भाषियों के लिए नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन बाजार में उतारा है। स्पाइस ने यह फोन देश की 300 लाख हिंदी भाषियों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया है। स्पाइस ड्रीम उनो एच नाम के इस फोन की कीमत 6499 रूपए है। यह पहली बार है जब किसी फोन में पूरी तरह से हिंदी की-बोर्ड और वॉइस इनपुट है। इसमें गूगल के मशहूर प्रोडेक्ट्स जैसे एंड्रॉयड ओएस, क्रोम वेब ब्राउजर, सर्च, यूट्यूब और गूगल मेप हिंदी वर्जन में उपलब्ध करवाएं गए हैं। यह स्मार्टफोन विशेष तौर पर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और बिहार के लोगों के लिए बनाया गया है। इसमें हिंदी एप्लीकेशंस स्पाइस क्लाउड, गूगल ट्रांसलेट और गूगल हिंदी इनपुट भी है।