नये उत्पाद


नोकिया ने लॉन्च किया एंड्रॉयड टैबलेट एन वन

सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट द्वारा नोकिया नाम का इस्तेमाल किए बगैर पहली बार लूमिया 535 पेश किए जाने के बाद दूरसंचार नेटवर्क क्षेत्र की प्रमुख फिनिश कंपनी नोकिया नेटवर्क्स ने इस ब्रांड नाम के साथ नया एंड्रायड टेबलेट एन वन पेश किया है। कंपनी ने कहा कि 7ण्9 इंच आईपीएस डिस्प्ले वाले इस टैबलेट को गोरिल्ला ग्लास3 से सुरक्षित बनाया गया है। इसमें 64 बिट चिपसेट के साथ 2ण्3 ळभ््र इंटेल एटम प्रोसेसर और एंड्रॉयड 5ण्0 लॉलीपॉप आपरेटिंग सिस्टम है और इसका लुक एप्पल के आईपैड मिनी की तरह है। इसे दो गीगाबाइट रैम, 32 जीबी इंटरनल मेमोरी और माइक्रो एसडी कार्ड के साथ किया गया है। इसमें आठ मेगापिक्सल का रियर कैमरा और ऑटो फोकस युक्त पांच एमपी का फ्रंट कैमरा है। इससे 1080 पिक्सल वीडियो की रिकॉर्डिंग की जा सकती है। ब्लूटुथ 4ण्0 वाई-फाई समर्थित टैब में 5300 एमएएच की बैटरी है। कंपनी की साल 2015 की पहली तिमाही में इसे चीन के बाजार में पेश करने की योजना है।  

नोकिया ब्रांड के बिना उतरेगा लूमिया 535

सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने पहली बार नोकिया ब्रांड के बगैर लूमिया सीरीज का विस्तार करते हुए स्मार्टफोन लूमिया 535 पेश किया। कंपनी ने कहा कि स्नैपड्रैगन 200 चिपसेट पर 1ण्2 गीगा हर्टज क्वाडकोर प्रोसेसर और विंडो 8ण्1 ऑपरेटिंग सिस्टम समर्थित फोन में एक गीगा बाइट (जीबी) रैम और आठ जीबी इंटरनल मेमोरी है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 15 जीबी की अतिरिक्त स्टोरेज क्षमता वाला वन ड्राइव भी है। डुअल सिम फोन में पांच इंच का डिस्प्ले, एलईडी फलैश और ऑटो फोकस के साथ पांच मेगापिक्सल (एमपी) का रियर कैमरा, पांच एमपी फ्रंट कैमरा है। इसमें 1900 एमएएच की बैटरी है जिससे टूजी नेटवर्क पर 11 घंटे तक कॉल की जा सकती है और एक बार चार्ज करने के बाद अगर फोन का इस्तेमाल नहीं हो तो वह 23 दिन तक डिस्चार्ज नहीं होगी। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि फोन के दोनों सिम थ्रीजी समर्थित हैं। हालांकि इसमें 4जी की सुविधा नहीं है। यूरोपीय बाजार में इसकी कीमत 110 यूरो अर्थात 137 डॉलर है। भारतीय बाजार में इसे जल्द ही पेश किया जाएगा। 

एप्पल ने लॉन्च किया सबसे पतला आईपैड

प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल ने नया आईपैड एयर2 पेश किया। कंपनी ने इसे दुनिया का सबसे पतला आईपैड बताया है। कंपनी ने इसके साथ ही एक और नया आईपैड मिनि3 और नया मैक ऑपरेटिंग सिस्टम भी पेश किया। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने उत्पादों को पेश करते हुए कहा कि कंपनी के नए आईफोनों की बिक्री काफी तेजी से हो रही है, जो कि कंपनी के इतिहास में अनोखा अनुभव है। कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में कंपनी के मुख्यालय में कुक ने यह भी कहा कि कंपनी की नई मोबाइल भुगतान प्रणाली एप्पल पे जल्द ही लांच होगी। वैष्विक विपणन खंड के वरिष्ठ अध्यक्ष फिल सिलर ने कहा कि एयर2 में एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग का प्रयोग किया गया है। यह किसी भी टैबलेट में पहली बार किया गया है। एयर 2 में एक आठ मेगापिक्सल का आईसाइट कैमरा भी है और एक नई पीढ़ी का ए8एक्स चिप भी है, जिसमें तीन अरब ट्रांजिस्टर्स हैं। थोड़ी सुधार के साथ आईपैड मिनि3 सिल्वर, स्पेस ग्रे और गोल्ड रंगों में पेश किया गया है। मिनि और एयर दोनों में ही सुरक्षा के लिए टच आईडी फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। एयर2 की कीमत 499 डॉलर है तथा मिनि3 की कीमत 399 डॉलर से शुरू होगी। कुक ने कहा कि एप्पल पे को 500 बैंक और अनेक बड़ी रिटेल कंपनियां स्वीकार करेंगी। यह नए आईफोन6 और 6प्लस में पहले से उपलब्ध है। कुक ने कहा कि नए आईफोन की बिक्री कंपनी के इतिहास में सबसे तेजी से हो रही है। उन्होंने कहा है कि यह एक बेजोड़ और अत्यधिक व्यस्त वर्ष है। मैक सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष क्रेग फेडरिघि ने आईओएस8 और नए मैक ऑपरेटिंग सिस्टम योसेमाइट की नई खासियतों की प्रशंसा की और इन्हें दुनिया का सबसे आधुनिक ऑपरेटिंग सिस्टम बताया।

कार्बन लेकर आया एसटी 72 वॉइस कॉलिंग टैबलेट

कार्बन ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर नया वॉइस कॉलिंग टैबलेट एसटी72 लिस्ट किया है। 1024 गुणा 600 पिक्सल रेजोल्यूशन क साथ 7 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले वाले इस टैबलेट में 1ण्3 जीएचजेड डुअल-कोर प्रोसेसर व 512 एमबी का रैम है। इसमें 4 जीबी का इंटर्नल स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 3ण्2 एमपी रियर व फ्रंट कैमरा है। ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रायड 4ण्4ण्2 किटकैट पर आधारित इस टैबलेट में 2800 एमएएच की बैटरी लगी है। कनेक्टीविटी के लिए इसमें 3जी, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी, जीपीएस, वाई-फाई 802 ए/बी/जी/एन है।
साथ ही कार्बन ने टाइटेनियम एस12 डिलाइट बजट स्मार्टफोन को भी लांच किया है। यह 4469 रुपये की कीमत के साथ साइट पर उपलब्ध है। टाइटेनियम एस12 डिलाइट स्मार्टफोन में 480 गुणा 800 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 4ण्3 इंच टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले है। ए1ण्3 जीएचजेड क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ इसमें 512 एमबी का रैम है। इसमें 4 जीबी का इंटर्नल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 5 एमपी का रियर कैमरा व 0ण्3 एमपी का फ्रंट कैमरा है। यह डुअल सिम डिवाइस एंड्रायड 4ण्4 किटकैट पर आधारित है व इसमें 1600 एमएएच की बैटरी लगी हुई है।

ऊंचा सुनने वालों के लिए अनोखा साउंड सिस्टम

ब्रिटेन के साउथ हैंप्टन विष्वविद्यालय के एक शोधकर्ता ने एक ऐसी लाउडस्पीकर प्रणाली विकसित की है, जिससे ऊंचा सुनने वाले लोग भी अब टेलीविजन की आवाज को आसानी से सुन सकते हैं। इस सिस्टम की खूबी यह है कि इससे टीवी देख रहे और लोगों के लिए आवाज सामान्य ही रहेगी। इस लाउडस्पीकर प्रणाली को विकसित करने का उद्देश्य 70 साल की उम्र के व्यक्ति की सुनने की क्षमता की भरपाई करना था। ध्वनि और कंपन अनुसंधान संस्थान के शोधकर्ता मर्काेस सिमोन ने बताया कि मेरा शृंखला समूह व्यक्तिगत लाउडस्पीकर तत्वों का प्रयोग करता है, जिसको विशेष रूप से प्रथम श्रेणी ध्वनिक किरणें निकालने वाले यंत्र से तैयार किया गया है, इसलिए लागत में बचत हुई और शृंखला समूह में मजबूती आई। मर्काेस द्वारा विकसित किए गए इस लाउडस्पीकर में एक पंक्ति में आठ चरण पारी के स्रोत शामिल हैं, जो कि एक 70 साल की उम्र के व्यक्ति की सुनने की क्षमता की भरपाई करता है। ध्वनिक किरणें निकालने वाला तंत्र टीवी की आवाज के बढ़े हुए रूप को उस ओर भेजता है जहां पर ऊंचा सुनने वाला व्यक्ति बैठा है।