आईसेक्ट समाचार


‘क्लाइमेट चेंज एण्ड वॉटर रिसोर्सेज़’ पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन

आईसेक्ट विश्वविद्यालय में ‘क्लाइमेट चेंज एण्ड वॉटर रिसोर्सेज़’ पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। जल क्षेत्र के प्रख्यात वैज्ञानिक, शोधकर्ता व कुशल निर्णायक डॉ. विजय पी सिंह, टेक्सस ए एण्ड एम यूनिवर्सिटी यूएसए बतौर अतिथि व्याख्याता शिरकत की। मैनिट से प्रो. आर.एन.यादव, सीपीएटी के डायरेक्टर प्रो. विजय कुमार व विभिन्न क्षेत्र जैसे क्रिस्प से मुकेश शर्मा व राजेश पचगड़े, मंडीदीप इंडस्ट्री से सुधीर बंसल, सीआईएई से के.वी.रामनराव, ईपीसीओ डॉ. लोखंद्रे ठाकरे, इंडियन नेवी से खेंदे, पीडब्ल्यूडी से आर.सी.श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। सभी ने अपने विचार प्रकट किये जिससे कि जलवायु परिवर्तन और जल संसाधन की समस्या से विश्व को निजात दिला सकें। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति वी.के.वर्मा जी ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि आज हम विश्व के सबसे ज्वलनशील मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं। समाज में शुद्ध जल की समस्या, पर्यावरण का बढ़ता प्रदूषण आदि समूचे विश्व के लिए विकट व विकराल समस्या के रूप में बढ़ता जा रहा है। आईसेक्ट विश्वविद्यालय इस विकट समस्या को सुलझाने के लिए अपने छात्रों को भी इस ओर जागरुक कर रहा है ताकि वे भी भविष्य में इस समस्या को सुलझाने में अपना अहम योगदान दे सकें। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए अतिथि व्याख्याता डॉ. विजय पी.सिंह ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से इस विकट समस्या से होने वाले खतरे से रुबरु कराया व इसका निदान वैज्ञानिक तरीके से करने हेतु कई उपाय सभी से साझा किये। 

ओलम्पियाड प्रतियोगिता

एम.ई.टी.सी. कैम्पस एवं ज्ञानोदय चिल्ड्रन एकेडमी राजुल सिटी, गंगा नगर, गढ़ा के संयुक्त तत्वावधान में छात्र-छात्राओं के बौद्धिक विकास तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहन हेतु राष्ट्रीय स्तर की आईसेक्ट ओलम्पियाड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन समूह के अनुसार किया गया जिसमें सभी उत्साह पूर्वक शामिल हुए। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले छात्र-छात्राओं को निश्चित उपहारों का समावेश भी आईसेक्ट द्वारा प्रतियोगिता में किया गया। प्रतियोगिता कैम्पस के संचालक मुकेश साहू तथा ज्ञानोदय चिल्ड्रन एकेडमी की संचालिका ज्योति साहू और कैम्पस हेड राजेश साहू के मार्गदर्शन में संपन्न की गयी। 

चलें सूरज के देश का प्रसारण

आईसेक्ट द्वारा प्रायोजित प्रस्तुत और निर्मित बाल विज्ञान नाटक का प्रसारण आकाशवाणी विविध भारती, भोपाल 103ण्5 मेगाहटर््ज से नियमित प्रसारण शंृखला के तहत हुआ। इस नाटक को आईसेक्ट स्टूडियो के निदेशक संतोष कौशिक ने लिखा। नाटक में पूर्णतः बच्चों की भागीदारी रही। बच्चों की भाषा में, बच्चों के लिए यह विज्ञान प्रस्तुति बहुत ही रोचक और सुग्राह्य रही जिसमें अंतरिक्ष के रहस्यों, ग्रहों की जानकारी तथा उनकी स्थितियों पर चर्चा है। इसी शृंखला में अगली कड़ी के रूप में पर्यावरण तथा जल प्रदूषण पर केन्द्रित नाटकों के प्रसारण की योजना है। उल्लेखनीय है कि विज्ञान नाटकों के साथ-साथ विज्ञान गीत का प्रसारण भी नियमित हो रहा है। आईसेक्ट स्टूडियो की इस प्रस्तुति का मुख्य उद्देश्य बच्चों तथा किशोरों के साथ-साथ सामान्य जन में विज्ञान जागरुकता रहा है।