आईसेक्ट समाचार


गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न

26 जनवरी प्रातः 8रू30 बजे आईसेक्ट-बी डी एस कॉलेज अधिकृत अध्धयन केन्द्र बाबा दीप सिहं नगर में ध्वजारोहण किया गया जिसमें आईसेक्ट-सुपेला एवं आईसेक्ट-बी डी एस कॉलेज के विद्यार्थी एवं समस्त शिक्षकगण अनीता गिरी, बबीता, रीना शर्मा, हितेश्वरी पारधी, पुष्पलता, सुमन शर्मा, प्रिती बाला, सुप्रभात चौधरी उपस्थित थे सभी ने सावधान की मुद्रा में राष्ट्र गान गाया एवं कार्यक्रम कें मुख्य अतिथि दुर्ग रेलवे स्टेशन से लखवीर सिहं एवं रिटायर्ड बी.एस.पी. कर्मी स्वर्ण सिहं जी थे। अन्त में सभी विद्यार्थीयों को स्वलपाहार प्रदान किया गया। संस्था संचालक अरविन्दर सिंह एवं सेन्टरहेड जसप्रीत कौर ने आये अतिथियों का धन्यवाद किया।    

टैली एवं डीटीपी प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अन्तर्गत आईसेक्ट सुपेला द्वारा छत्तीसगढ़ के शहरी बी.पी.एल. युवाओ को वर्ष 2014 में कम्प्यूटर में टैली एंव डी.टी.पी. का प्रशिक्षण क्रमशः 180 एवं 150 घण्टे दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को कोर्स किट प्रदान की गयी। प्रशिक्षण उपरान्त विद्यार्थियों की परीक्षा शासकीय आई.टी.आई. भिलाई एवं दुर्ग में आयोजित की गई। सफल विद्यार्थियों को शासन द्वारा प्रमाण पत्र वितरण 10 जनवरी को माननीय श्री विद्यारतन भसीन जी विधायक वैशाली नगर क्षेेत्र द्वारा किया गया कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद श्री महेश वर्मा जी एंव आईसेक्ट सुपेला के फैकेलटीस अनीता गिरि, हितेश्वरी पारधी, प्रीतिबाला, मनीष शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत मेें संस्था संचालक अरविन्दर सिंह द्वारा आये अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया मंच संचालन सेन्टर हेड जसप्रीत कौर द्वारा किया गया।