स्कोप समाचार


कैंपस कार्निवाल 2014 का आयोजन

स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग भोपाल में 20 जून से 2 दिवसीय कैंपस कार्निवाल 2014 का आयोजन किया गया । इस मैगा कैंपस कार्निवाल में देश भर की 15 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों ने उपस्थिति दर्ज कराई। जिनमें प्राईम वन वर्क फोर्स, टेक जैनिथ, श्योरविन, कैडरा इनफोटैक, हुंका टैक्नालॉजी, शिवशक्ति ग्रुप, मान आटोमैशन, यूरेका फोर्ब्स, श्रीराम लाईफ इंसोयरेंश , मुथुहट फिनकार्प, प्रसन्ना पर्पल मोबीलीटी सॉल्यूशन, नीलकंठ इलेक्ट्रोमेक मुख्य रूप से शामिल रही । यह ओपन कार्निवाल बी. ई, एम. बी. ए., एम. सी. ए. , बी. बी. ए., पोली डिप्लोमा , बी. कॉम , बी. सी. ए. के छात्र छात्राओं के लिए था।

इसमें विद्यार्थियो को एक ही स्थान पर विभिन्न कंपनियो में जॉब पाने की सुविधा मिली। कंपनियों की चयन प्रक्रिया का माध्यम ग्रुप डिसक्शन व इंटरव्यू रहा। स्कोप कॉलेज में प्रतिवर्ष इस तरह के कैंपस कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है। इस सत्र में 30 से अधिक कंपनियों के कैंपस हो चुके हैं ।  

                       डिजाईन क्लसटर का कैंपस आयोजित

स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, भोपाल में विगत दिनें डिजाइन क्लसटर, का कैंपस आयोजित हुआ। कैंपस में बी.ई. (मेकेनिकल इंजीनियरिंग) व एम.बी.ए. के छात्र&छात्राओं ने भाग लिया। डिजाइन क्लसटर डिजाईन इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कार्यरत् प्रतिष्ठित कंपनी है। विशेष रूप से आटोमोबाइल सेक्टर के सॉफ्टवेयर तैयार करती है। इस कैंपस में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। लिखित परीक्षा के पश्चात 14 विद्यार्थी शार्टलिस्ट हुऐ, फाईनल राऊंड में ग्रुप डिस्कशन व इंटरव्यू के पश्चात् 3 छात्र&छात्राओं का चयन अंतिम रूप से हुआ। कंपनी ने विद्यार्थियें का चयन बिजनेस डेवलपमेंट एक्जीक्यूटिव के पद पर किया। प्रबंधन ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है। 

स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग भोपाल में कैंपस प्लेसमेंट का दौर जारी

स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, के इस सत्र में विद्यार्थियों को प्लैसमेंट के श्रेष्ठ अवसर प्रदान किए गए। इन कैंपस आयोजनों के कारण देश&विदेश की प्रतिष्ठित कंपनियों में स्कोप के बीई, एमबीए व एमसीए के विद्यार्थी चयनित हुए हैं।इस सत्र में यूनिक इहत्सू सॉफ्टवेयर, ईर्स्टन सॉफ्टवेयर सिस्टम, हुन्का टेक्नोलोजी, सिन्टेल, मुत्थुत फिनकार्प, श्री&राम लाइफ, टेलीपरफारमेंस जैसी 40 से अधिक कंपनियों ने कॉलेज में अपने कैंपस आयोजित कर छात्र&छात्राओं को चयन किया। वहीं नीलकंठ इलेक्ट्रोमेक, कडेरा इन्फोटेक, सोम डिस्लरीज, ई.एस.एस, कानर्सज टेक्नॉलॉजी, आदि जैसी कोर इंजिनियरिंग कंपनियें में भी छात्रांs का चयन हुआ। कॉलेज के डायरेक्टर, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट श्री उद्दीपन चर्ट्जी ने कहा, कि कॉलेज छात्र& छात्राओं के प्लैसमेंट के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी ऐसे प्रयास करता रहेगा, जिसमें यहां के विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर मिलते रहें। इंडस्टी के मानक अनुसार छात्र&छात्राओं को तैयार करने हेतु फिनिशिंग स्कूल की स्थापना की गई हैं जिसमें तकनीकी ज्ञान के अलावा व्यक्तित्व विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है।  

           स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग डिप्लोमा में प्रवेष के सुनहरे अवसर

स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग भोपाल में इंजीनियरिंग, एमटैक, एमबीए, के कोर्स 2005 से संचालित हो रहे हैं। इस वर्ष से डिप्लोमा में भी छात्रों को प्रवेष के अवसर मिलेंगे। डिप्लोमा के साथ ही एम.टेक कम्प्यूटर साइंस व वीएलएसआई में प्रवेष लेने के लिए इच्छुक विद्यार्थियों को भी इस सत्र से अवसर मिलेंगे। अखिल भारतीय तकनीकी षिक्षा परिषद ने सत्र 2014&15 के लिये पॉलीटेक्निक डिप्लोमा हेतु मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल पाठ्यक्रम व इंजीनियरिंग के स्नातकोत्तर कोर्स में एम.टेक (कम्प्यूटर साइंस व वीएलएसआई) हेतु अनुमोदन प्रदान किया है। इस समय मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल डिप्लोमा में रोजगार की असीम संभावनाएं है। 

                      अदृश्य प्रदूषण एवं स्वास्थ्य विषय पर व्याख्यान

पर्यावरण को प्रदूषण ने बुरी तरह प्रभावित किया है। साथ ही वह हमारे जीवन के लिए भी खतरा उत्पन्न कर रहा हैं, जो प्रदूषण हमें दिखाई दे रहा है उससे ज्यादा घातक अदृश्य प्रदूषण है। वह हमारे रोजमर्रा के जीवन को सीधे&सीधे प्रभावित कर हमें नुकसान पहुंचा रहा है। बस थोड़ी सी सजगता से ही हम उससे बच सकते हैं।

यह बात राजस्थान से आए लेखक एवं चिंतक डॉ. डी.डी. ओझा ने कही। वे स्कोप पब्लिक हा. से. स्कूल में पर्यावरण में अदृश्य प्रदूषण एवं स्वास्थ्य विषय पर विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रदूषणों के नए रूप विकिरण प्रदूषण एवं घरेलु उत्पादों से होने वाले प्रदूषणों और उनके दुष्प्रभावों की जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि परंपरागत एवं प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग एवं सजगता से ही इन अदृश्य प्रदूषणों से बचा जा सकता है।

स्कोप पब्लिक स्कूल की प्राचार्य सुश्री शैलजा एम. कृष्णन ने इस तरह के व्याख्यान के आयोजन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि इससे बच्चों को अपने परिवेश एवं वातावरण के प्रति सजगता बढ़ती है। इस मौके पर विद्यार्थियों के साथ बड़ी संख्या में अध्यापकगण भी उपस्थित थे। अंत में आभार सुश्री अंजना साहू ने माना। 

                         स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरेंग में केपिटल ग्रो का कैंपस आयोजित

स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में विगत दिनों इन्दौर की कंपनी केपिटल ग्रो का कैंपस आयोजित किया गया। कैंपस में एम.बी.ए. (मार्केटिंग और फायनेंस) के छात्रांs ने हिस्सा लिया। कंपनी के अधिकारियों ने कंपनी के बारे में बताते हुए, प्रतिभागियों के इन्टरव्यू लिए। अंतिम चरण में पांच प्रतिभागियों का चयन, बिजनेस एनालिस्ट पद के लिए 2.2 लाख के वार्षिक पैकेज तक के लिए हुआ। कॉलेज प्रबंधन ने सभी चयनित प्रतिभागियें को शुभकामना देते हुए उनके मंगल भविष्य की कामना की है।