स्कोप समाचार


  स्कोप में आई टेस्ट कैंप का आयोजन 

स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, भोपाल में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आई टेस्ट कैंप का आयोजन किया गया। भोपाल के सुदर्शन नेत्रालय ने यह कैंप आयोजित किया। सुदर्शन नेत्रालय के डॉ. प्रतीक गुर्जर ने अपने पेजेन्टेशन के माध्यम से आंखों की सुरक्षा और देखभाल के सुझाव दिये। कॉलेज के स्टाफ व विद्यार्थियों ने आंखों की परेशानियों से संबंधित प्रश्न पूछे। आई टेस्ट कैंप में स्टाफ व विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्राचार्य डॉ. डी. एस. राघव ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत, इस तरह के आयोजन को लगातार करने की बात कही। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रमुख मो. फैसल खान, सीनियर फैकल्टी, स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे।

                                             कंपनी के मुताबिक प्रषिक्षित किए जा रहे छात्र

स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में इंजीनियरिंग व एम.बी.ए. के विद्यार्थियों को समय-समय पर इंड्रस्ट्री ओरिएनटेड ट्रेनिंग के लिए प्रोग्राम भी कराये जाते है। आज के समय में इंड्रस्ट्री प्रशिक्षित विद्यार्थियों का चयन कर रही है। स्कोप में इंड्रस्ट्री ओरिऐंटेड टूल्स जैसे टीना, मायवावर, जाईलिन्स, र्लेवव्यू, र्मेटलैब, लेंगुएज लैब आदि उपलब्ध है। विधार्थियों को उन टूल्स के लिये प्रशिक्षित किया जा रहा है। इंड्रस्ट्री ओरिऐन्टेड ट्रैजिंग प्रोग्राम की मुख्य विशेषताऐं है-

आटोकैड, फेबरिकेशन व मशीनिंग में स्किल डवलैवमेंट, प्रोग्राम संचालित किये जा रहे है। स्कोप के विद्यार्थी क्रिस्प, एच.सी.एल., सीनेट, बी.एस.एल.एच.डी.एफ.सी. बैंक, एनटीपीसी, पारले ऐग्रो, भारती एयरटेल, एटी. एस. एनफोटेक, सीमेंट रिलायंस कम्युनिकेशन, टाप्स टेक्नॉलॉजिस, ट्रेक्टर ट्रैनिंग इंस्टीट्यूट के सभी इंड्रस्ट्रीयल टाई-अप है जहाँ विद्यार्थी इंड्रस्टीयल ट्रैनिंग कर सकते है।

                                                   आठवें सेमेस्टर का उत्कृष्ट परिणाम

आर.जी.पी.वी. द्वारा घोषित आठवें सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता प्राप्त की है। सी. एस. ब्राँच से शुभम खरे ने 9.06 एस. जी. पी. ए. के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं साक्षी अग्रवाल 8.94 एस.जी.पी.ए. के साथ द्वितीय स्थान पर रही। ई.सी. ब्राँच से सोनाली सोनी ने 9.19 एस. जी.पी.ए. व नन्दनी किचरोलिया और निकिता कुमारी ने 9.13 एस.जी.पी.ए. अर्जित किये। मैकेनिकल ब्राँच के आकाश कुमार मिश्रा ने 8.88 एस.जी.पी.ए. व अखिलेश चौरसिया ने 8.75 एस.जी.पी.ए. के साथ क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल किया। ई.एक्स. ब्राँच से अमित प्रसाद ने 9 व पंकज प्रसाद वर्मा ने 8.8 सी.जी.पी.ए. अर्जित किये। स्कोप की फैकल्टी की गुणवत्ता, स्मार्ट क्लास रूम, अनुशासन के कारण विद्यार्थियों ने इस तरह की सफलता प्राप्त की है। कॉलेज प्रबंधन ने हर्ष जताते हुऐ विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

                                       आई - मीन्स इन्फोटेक प्रा. लि. का कैंपस आयोजित

स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में विगत दिनों भोपाल की सॉफ्टवेयर क्षेत्र में अग्रणी कंपनी, आई-मीन्स इन्फोटेक का कैंपस आयोजित किया गया। इस ओपन कैंपस में सौ से अधिक एम. बी. ए. (एच. आर.), एम. सी. ए. और बी. ई. (सी. एस., आई टी. और ई. सी.) छात्रों ने हिस्सा लिया। यह कैंपस एच. आर. रिक्रुटर और सॉफ्टवेयर टेस्टिंग इंजीनियर के पद के लिए हुआ । कठिन प्रतिस्पर्धा के पश्चात दो छात्रांs का चयन लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इन्टरव्यू के आधार पर हुआ और चार अन्य छात्र भी शार्टलिस्ट हुए। छात्रों का चयन कंपनी के भोपाल स्थित कार्यालय के लिए हुआ। कॉलेज प्रबंधन ने चयनित छात्रांs को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

                                        स्कोप पब्लिक स्कूल में छात्र परिषद का गठन

होषंगाबाद रोड स्थित स्कोप पब्लिक स्कूल में सत्र 2014-15 के लिए छात्र परिषद का गठन किया गया। जिसमें हेड बॉय प्रमोद कीर एवं हेड गर्ल रिया मेहरा को चयनित किया गया।