स्कोप समाचार


राष्ट्रीय काफ्रेस का शुभारंभ

''कम्प्यूटर ऐप्लीकेशन हमारे जीवन में सभी क्षेत्रों में तीव्र गति से बढ़ रहे हैं। परन्तु हमें यह भी देखना है कि इन एप्लीकेशनो का उचित उपयोग हो`` यह कहना है म.प्र. निजी विश्वविद्यालय नियामक आयोग के अध्यक्ष प्रो. अखिलेश कुमार पांडे का। वह स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरेंग भोपाल में कम्प्यूटर एजुकेशन व रिसर्च फंटियर्स थीम पर आयोजित राष्ट्रीय कांफ्रेंस में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने विद्यार्थियों को टेक्नॉलॉजी के पर्यावरणीय प्रभावो व सामाजिक सरोकारो पर भी चर्चा की। स्कोप के प्राचार्य डॉ. डी. एस. राघव ने अपने स्वागत भाषण में अतिथियो का स्वागत करते हुऐ कहा कि यह कांफ्रेंस विद्यार्थियों के लिये उपयोगी साबित होगी। यह कांफ्रेस स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के कम्प्यूटर साईंस विभाग, एम.सी.ए. विभाग व कम्प्यूटर सोसाइटी ऑफ इण्डिया के भोपाल चेप्टर के संयुक्त तत्वधान में आयोजित की गई। कांफ्रेंस के संयोजक प्रो. राजकुमार पांडे ने कांफ्रेंस की थीम प्रस्तुत करते हुये बताया कि 55 से अधिक शोध पत्रों में से 25 शोध पत्र विभिन्न टेक्निकल सेशन में प्रस्तुत किये जाएंगे। जिसमें इमेज प्रोसेसिंग, डाटा माईनिंग, नैनो टेक्नोलॉजी व वी.एल.एस. आई जैसे नये विषय शामिल हैं। इस अवसर पर अतिथियो ने शोध पत्रो की सी.डी का विमोचन किया। मुख्य वक्ता के रूप में मैनिट के प्रो. डॉ. आर. एस ठाकुर ने डाटा माईनिंग पर अपना रोचक प्रजेंटेशन दिया। पहले तकनीकी सत्र की अध्यक्षता बी.यू.यू. आई. टी. के प्रो. दिवाकर सिंह ने की जिसमें माखनलाल यूनिवर्सिटी के रिसर्च स्कॉलर आरिफ हसन ने सोशल नेटवर्किंग डाटा बेस पर, प्रो. श्रद्वा ने सिगनेचर वेरिफिकेशन पर व प्रो. रोशनी पांडे ने स्लिपी कीपर एप्रोच पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किया। स्कोप के सी. एस. ब्रांच के छात्र मुकेश कुमार मन्नु ने अपने एंड्रोईड रोबोट का डिमानसट्रेशन किया ।

इंजीनियर्स डे का आयोजन

स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में डॉ. मोक्षगुंडम विष्वैष्वरैय्या का जन्मदिन इंजीनियर्स डे के रूप में उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर डॉ. मोक्षगुंडम विष्वैष्वरैय्या के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा उनके जीवन पर आधारित प्रजेंटेषन प्रस्तुत किया गया। बिजनेस स्टैन्डर्ड समूह ने क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें प्रथम पुरूस्कार निषित पटेल (एम.ई.) द्वितीय पुरूस्कार शुभम वर्मा (एम.ई.) को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर आयोजित एक्सटेंमपोर प्रतियोगिता में 'रोल आफ इंजीनियर्स इन इंडिया` पर अपने विचार व्यक्त करते हुये प्रतिमा शर्मा (सी.एस.) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर मो. जिया (एम.ई.) रहे। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के प्राचार्य डॉ. डी.एस. राघव ने विद्यार्थीयों को संबोधित करते हुए कहा कि इंजीनियरों के लिये अनेक फील्ड है। विद्यार्थी अपनी ऊर्जा को निष्चित दिषा में लगाये तभी सफलता प्राप्त कर पायेंगे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण इंदौर के युवा इंजीनियर संकल्प श्रीवास्तव तथा निर्माता उपेन्द कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति थी। उनकी इंजीनियरों की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म ''रे बाप रे`` का ट्रैलर दिखाया गया। उन्हेंने अपनी आगामी फिल्मों के लिये विद्यार्थियों का ऑडीषन भी लिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र&छात्राऐं व फैकल्टी उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मोनिका सिंह ने किया।

विष्वकर्मा पूजन का आयोजन

स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में विष्वकर्मा जयंती पूजा अर्चना के साथ उत्साह से मनाई गई। वर्कषाप में डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रों. वी. एस. अग्रवाल, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष प्रो. अनुराग कुलश्रेष्ठ डीन एकेडमिकस प्रो. संजीव गुप्ता तथा स्टाफ के द्वारा षिल्प विज्ञान के जनक भगवान विष्वकर्मा की पूजन की गई। इस अवसर पर मैकेनिकल इंजीनियरिंग की वर्कषाप, इलेक्टीकल, ई.सी की लैब्स तथा कम्प्यूटर लैबो में उपकरणो की पूजा अर्चना की गई। अंत में मिष्ठान का वितरण किया गया। इस अवसर पर, बड़ी संख्या में स्टाफ व छात्र&छात्राएँ उपस्थित थे।  

                                                                                                                         (जनसंपर्क स्कोप से जारी) 

 राज्य संसाधन केन्द समाचार

राष्ट्रपति राष्ट्रीय साक्षरता पुरस्कार 2014 से सम्मानित

माननीय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा प्रौढ़ षिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए राज्य संसाधन केन्द, भोपाल, मध्यप्रदेष को साक्षरता के सर्वोच्च सम्मान साक्षर भारत राष्ट्रीय साक्षरता पुरस्कार 2014 से सम्मानित किया गया। माननीय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने यह राष्ट्रीय साक्षरता पुरस्कार केन्द के प्रभारी निदेषक संजय सिंह राठौर को राष्ट्रीय साक्षरता मिषन प्राधिकरण, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में प्रदान किया। इस राष्ट्रीय समारोह की अध्यक्षता माननीया स्मृति ज़ूबिन इरानी, केन्दीय मानव संसाधन विकास मंत्री, भारत सरकार द्वारा की गई। आपने इस अवसर पर सम्पूर्ण भारत में जारी साक्षर भारत कार्यक्रम पर प्रकाष डाला। समारोह को श्री शीगेरू आओयामि, निदेषक एवं यूनेस्को भारत भूटान मालद्वीप, श्रीलंका के प्रतिनिधि द्वारा भी संबोधित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता परिदृष्य प्रस्तुत किया गया। स्वागत भाषण आर. भट्टाचार्य, सचिव, स्कूल षिक्षा एवं साक्षरता विभाग, भारत सरकार द्वारा दिया गया। आभार वाई.एस.के. शेषु कुमार, संयुक्त सचिव (प्रौढ़ षिक्षा) एवं महानिदेषक, राष्ट्रीय साक्षरता मिषन प्राधिकरण, भारत सरकार द्वारा व्यक्त किया गया।

राज्य ससाधन केन्द, भोपाल को यह सम्मान साक्षरता के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अभिनव नवाचार प्रयोग, विभिन्न हिन्दी भाषी राज्यों में अकादमिक योगदान, ग्रामीण क्षेत्र में साक्षरता एवं विकासात्मक गतिविधियों का बेहतर संचालन, साक्षरता प्रवेषिकाओं का डिजिटल वर्जन, टॉकिंग पेन, कार्यात्मक साक्षरता, सतत षिक्षा, समतुल्यता, कौषल विकास षिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण शोध अध्ययन, विभिन्न राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय संस्थानों के साथ कन्वर्जन्स, विभागों के साथ समन्वयन, कानूनी साक्षरता, वित्तीय साक्षरता, चुनावी साक्षरता, आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों एवं सामग्री का संपादन, राष्ट्रीय स्तर पर कार्यषालाओं का आयोजन, कम्प्यूटर आधारित महिला साक्षरता षिविरों का आदिवासी अंचलों में सफल आयोजन इत्यादि क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया। साक्षरता के इस राष्ट्रीय समारोह में राष्ट्रीय साक्षरता मिषन प्राधिकरण, प्रौढ़ षिक्षा निदेषालय, समस्त राज्य साक्षरता मिषन प्राधिकरण, देष के 32 राज्य संसाधन केन्दों एवं 271 जनषिक्षण संस्थानों के निदेषकों, कार्यक्रम अधिकारियों, देष भर के चुनिंदा प्रेरकों, नवसाक्षरों सहित एक हजार से अधिक लोगों ने भागीदारी की। केन्द के प्रभारी निदेषक संजय सिंह राठौर ने साक्षरता के इस सर्वोच्च सम्मान साक्षर भारत राष्ट्रीय पुरस्कार 2014 को मध्यप्रदेष के हजारों साक्षरता कर्मियों, लाखों प्रौढ़ षिक्षार्थियों&नवसाक्षरों, राज्य साक्षरता मिषन प्राधिकरण (राज्य षिक्षा केन्द) जिला, विकासखण्ड, ग्राम पंचायत, लोक षिक्षा समितियों, प्रेरकों तथा मध्यप्रदेष के समस्त जनषिक्षण संस्थानों एवं सहयोगी संस्थाओं को समर्पित करते हुए कहा कि यह सम्मान हमारे मध्यप्रदेष का राष्ट्रीय गौरव है।  इसने हमें नई ऊर्जा लगन एवं मेहनत से साक्षर भारत अभियान में जुटने की प्रेरणा प्रदान की है।

सेक्ट कॉलेज में फ्रेषर पार्टी

''जीवन में मित्रों का बहुत महत्व है। कॉलेज सेक्ट कॉलेज में फ्रेषर पार्टी''जीवन में मित्रों का बहुत महत्व है। कॉलेज जीवन में बनायें गये मित्र उम्रभर साथ रहते हैं इसलिये कॉलेज में ज्यादा से ज्यादा मित्र बनाना चाहिये। " यह बात आईसेक्ट समूह के डायरेक्टर श्री सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने सेक्ट कॉलेज में आयोजित फ्रेषर पार्टी के अवसर पर कही। विगत दिनें स्कोप कैम्पस में सेक्ट कॉलेज के सीनियर विद्यार्थियों ने अपने जूनियर सहपाठियों के लिये फ्रेषर पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी में समस्त विद्यार्थियों ने बढ़&चढ़कर हिस्सा लिया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य, कवितायें प्रस्तुत करके समारोह में समां बाँध दिया। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गयी, जिसे बी.कॉम. द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने नृत्य के रूप में प्रस्तुत करके सबका दिल जीत लिया।

इसके पष्चात बी.कॉम प्रथम वर्ष के विद्यार्थी अमन कुलश्रेष्ठ ने अपने गीतों से सबको झूमने को मजबूर कर दिया। अंत में महाविद्यालय के मिस एवं मिस्टर फ्रेषर का चुनाव किया गया। जिसमें ठण्ब्वउ प्sज Sमउ के अमन कुलश्रेष्ठ को मिस्टर फ्रेषर एवं ठण्ब्ण्।ण् प्sज Sमउ की नेहा राठोर को मिस फ्रेषर चुना गया।

कार्यक्रम का संचालन राहुल साहू, मोनिका रजक, विनोद एवं प्रणत ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सत्येद खरे ने विद्यार्थियों को एक नारा दिया जूनियर हो या सीनियर रेस्पेक्ट इच अदर, साथ ही विद्यार्थियों को हेलमेट का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया। प्राचार्य द्वारा पूरे कार्यक्रम के सफल आयोजन पर विद्यार्थियों एवं फैकल्टी मेम्बर्स को बधाई दी गई।