स्कोप समाचार


गाँधी जयंती पर स्वच्छता अभियान प्रारंभ 

स्कोप कॉलेज आफ इंजीनियरिंग में गाँधी जयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई इस अवसर पर देश भर में प्रारंभ हो रहे स्वच्छता अभियान की शुरूआत स्कोप केम्पस में भी की गई। प्राचार्य डॉ. डी.एस. राघव के द्वारा सभी फैकल्टी व विद्यार्थीयों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। इससे पहले डॉ. राघव ने विद्याथ्Zिायों को संबोधित करते हुए महात्मा गांधी के जीवन के संबंध में रोचक बातों की जानकारी देते हुए आंतरिक व बाहरी स्वच्छता पर बल देने की बात की। डॉ. मोनिका सिंह ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक प्रो. समीर चौधरी ने किया। विद्यार्थियों ने भी शानदार प्रस्तुतियाँ दीं। शुभम शर्मा, संतोष कुमार व प्रतिभा शर्मा ने गांधी जी के सिद्धातों का पालन करते हुए, देश को स्वच्छ रखने की बात कही। अंकिता ने अपनी कविता व बारी ने अपनी शायरियों के माध्यम से देशभक्ति का भाव जगाया। मौसम शर्मा ने पोस्टर के माध्यम से साफ- सफाई पर अपने संदेश दिए इसके पश्चात सभी ने स्कोप केम्पस में साफ-सफाई की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

कैंपस में चयनित हुए विद्यार्थी

स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में विगत दिनों हुकां टेक्नॉलॉजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा क्लोज कैंपस का आयोजन किया गया। कंपनी ने यह कैंपस, 2015 बैच के सी.एस. और एम.सी.ए. के छात्रों के लिये आयोजित किया। हुंका टेक्नोलाजी मोबाईल एपलिकेशन डेवलपमेंट में देश की अग्रणी कंपनी है। हुंका टेक्नॉलॉजी के पुणे व भोपाल में ऑफिस हैं। चयनित विद्यार्थियों को भोपाल ऑफिस में नियुक्त किया जाएगा। कंपनी का प्रतिनिधित्व कर रहे प्रोजेक्ट मैनेजर ने सर्वप्रथम छात्रों को कंपनी और आई.टी. क्षेत्र की जानकारी दी कि कंपनी ने इस कैंपस को दो भागों में आयोजित किया। सर्वप्रथम लिखित परिक्षा का आयोजन किया और फिर छात्रों को पर्सनल इंटरव्यू के लिये चयनित किया। हुकां टेक्नॉलॉजी ने छात्रों को उनकी योग्यता के अनुसार 1ण्2 लाख से 1ण्8 लाख का पैकेज आफर किया। संस्था के प्रबंधन ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिये बधाई दी है।

छात्र- छात्राओं का औद्योगिक भ्रमण

स्कोप कॉलेज के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए क्राँम्पटन ग्रीव्स लिमिटेड मंडीदीप में विभाग की एच.ओ.डी. प्रो. भारती  चौरसिया द्वारा औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया गया। जहाँ पर छात्रों को विभिन्न प्रकार की ड्राइव्स व ट्रैक्शन मोटर्स के उपकरणों और प्रयोगों से व साथ ही इंड्स्ट्री में इंजीनियर्स के प्रवेश के अवसरों से कम्पनी की एच.आर. नेहा श्रीवास्तव व उनके सहयोगियों ने अवगत कराया। इस भ्रमण में स्कोप कॉलेज के प्रो. अभिषेक नागर, प्रो. दीपक पटेल, प्रो. श्वेता खरे, एवं प्रो. रक्षा चौकसे ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। वहीं एमबीए के छात्रों ने कोका-कोला कम्पनी के ग्राम पीलूखेड़ी स्थित प्लांट का भ्रमण किया। कम्पनी के प्रोडक्शन मैनेजर श्री राजकुमार टिनकर ने छात्र-छात्राओं को उत्पादन प्रक्रिया के विषय में जानकारी दी और कम्पनी की पी.आर.ओ. श्रद्धा बोस ने कार्पोरेट सोशल रिस्पोंसबिल्टी (सीएसआर) की बारीकियों से अवगत कराया। विद्यार्थियों के साथ मेनेजमेंट विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. स्वाति तिवारी, प्रो. गीतिका कृष्णा और प्रो. राकेश शर्मा भी उपस्थित रहे। 

                                                                                                                       (जनसंपर्क स्कोप से जारी)