आईसेक्ट विश्वविद्यालय समाचार


आईसेक्ट विश्वविद्यालय के छात्रों ने की आकाशगंगा की सैर

आईसेक्ट विश्वविद्यालय में स्थापित सेंटर फॉर साइंस कम्युनिकेशन द्वारा आयोजित ‘खगोलविज्ञान एवं आकाश गंगा की सैर’ के माध्यम से विश्वविद्यालय के लगभग 100 छात्रों ने खगोलविज्ञान को करीब से जाना एवं रात्रि में दूरबीन के माध्यम से आकाश गंगा की सैर के दौरान शुक्र, बृहस्पति, शनि का अवलोकन कर रोमांचित हो गए। सेंटर फॉर साइंस कम्युनिकेशन के डायरेक्टर शम्भूरतन अवस्थी एवं विज्ञान प्रसार के क्षेत्र में कार्यरत अनिल धीमान व मुकेश सतंकर ने प्रेजेंटेशन व चलचित्र के माध्यम से छात्रों को सोलर सिस्टम के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलपति वी के वर्मा छात्रों से इस अवसर पर रुबरु हुए एवं कहा कि भविष्य में भी वे इस कार्यक्रम को छात्रांें के मध्य विशेष सत्र के रुप में लेकर आयेंगे ताकि छात्रों को खगोल विज्ञान व आकाश गंगा को जानने व समझने का अवसर प्राप्त होता रहे।

सामाजिक परोपकार के तहत प्रे फॉर ऑल प्रे फॉर नेपाल का आयोजन संपन्न

आईसेक्ट विश्वविद्यालय हमेशा की तरह इस बार भी नेपालवासियों की मदद के लिए 25 अप्रैल से ही सहायता के लिए विभिन्न प्रयास कर रहा है। विद्यार्थियों ने पूरे भोपाल में घूम-घूम कर मदद की राशि इकठ्ठा की इसी तारतम्य में सामाजिक परोपकार के तहत ‘प्रे फॉर ऑल, प्रे फॉर नेपाल’ द्वारा चैरिटी का आयोजन सी-21 मॉल में किया गया। इस चैरिटी आयोजन में ग्रुप डांस, सोलो डांस, पेंटिग एवं कोलाज में छात्रों ने अपना हुनर दिखाया। ग्रुप डांस में प्रथम रहीं भूमिका जौहरी एण्ड ग्रुप, कार्मल कान्वेंट स्कूल, द्वितीय स्थान पर निलेश सिंह एण्ड ग्रुप, डीआर डांस ग्रुप, सोलो डांस में प्रथम मयंक शाक्य, द्वितीय स्थान पर श्रुति राव, तृतिय स्थान पर अनुभव जैन, पेंटिंग में प्रथम आयुश झा, डीपीएस भोपाल, द्वितीय विभूति, तृतीय स्थान पर आशुतोष ओकदे एवं कोलाज में प्रथम स्थान पर कनिका सिंघल रहीं। जजेस पैनल में अरुण वर्मा, नीड डांस ग्रुप, मिस पूर्णिमा और रुफी खान ने महत्वपूर्ण भाूमिका अदा की। ‘प्रे फॉर ऑल, प्रे फॉर नेपाल’ चैरिटी कार्यक्रम में सभी ने बढचढ़ कर भाग लिया और नेपाल पीड़ितों के लिए हजारों हाथ आगे बढ़ कर आये। आईसेक्ट विश्वविद्यालय पिछले कुछ दिनों से अपने छात्रों के माध्यम से भोपाल शहर के विभिन्न स्थानों पर कई आयोजन कर रहा है और इसी दिशा में आगे आने वाले समय पर विभिन्न स्थानों पर और कई आयोजन करने के लिए प्रयासरत है, अतः आप सभी भोपालवासियों से अनुरोध है कि आने वाले दिनों में भी छात्रों के द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लें जिससे नेपाल पीड़ितों को इस दुख की घड़ी में थोड़ा सा सहारा मिल सके। इस प्रयास से जितना भी धन तथा सामान इकठ्ठा होगा नेपाल भेजा जाएगा।

आईसेक्ट विश्वविद्यालय में मेगा ओपन कैंपस वीक का आयोजन

आईसेक्ट विश्वविद्यालय में ओपन कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया। इस ओपन कैंपस ड्राइव में दिल्ली की कैपिटल वाया कंपनी ने शिरकत की। यह कंपनी डेवलपमेंट, ऑनलाइन डिजिटल, ट्रेनिंग आदि क्षेत्र में सर्विस प्रोवाइड कराती है। इस कैंपस ड्राइव में 100 से अधिक स्टूडेंट्स ने भाग लिया। कंपनी प्रजेंटेशन के बाद ऑनलाइन टेस्ट आयोजित किया गया फिर ग्रुप डिस्कशन व अंत में टेक्निकल एचआर राउंड व पर्सनल इंटरव्यू हुए। कंपनी द्वारा अंततः 4 स्टूडेंट्स शॉर्टलिस्ट किए गए। आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलपति श्री वी के वर्मा, प्रो-वाइस चांसलर श्री अमिताभ सक्सेना व कुलसचिव श्री विजय सिंह ने स्टूडेंट्स की इस सफलता पर बधाई दी।