आईसेक्ट विश्वविद्यालय समाचार


फिजियोथेरेपी ओपीडी का शुभारंभ

आईसेक्ट विश्वविद्यालय के इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंस में फिजियोथेरेपी ओ.पी.डी. का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विजय सिंह एवं समस्त स्टाफ और शिक्षकण उपस्थित थे। फिजियोथेरेपी विभाग नजदीकी गांव एवं आंगनबाड़ियों में उपलब्ध विभिन्न ग्रामवासियों को यह सुविधा उपलब्ध करायेगा। फिजियोथेरेपी विभाग द्वारा गर्भवती माताओं के लिए विशेष कार्यक्रम तैयार किया गया है। फिजियोथेरेपी विभाग नजदीकी आंगनबाड़ी में हर माह की 9 तारीख में गर्भवती माताओं को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करेगा। साथ ही वृद्ध लोगों के लिए आईएफटी, अल्ट्रासाउंड, मोबिलिटी एक्ससाइज तथा फिजियोथेरेपी के नवीनतम सुविधाओं का लाभ ग्रामीणों तक सशक्त तरीके से पहुँचाने का प्रयास करेगा। इस कार्यक्रम में सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए सूचनाएं एवं आईटी माध्यमों का उपयोग करके भी ग्रामवासियों को निरंतर स्वास्थ्य की जानकारी प्रदान की जायेगी। आईसेक्ट विश्वविद्यालय समाजिक सरोकार के प्रति सदैव प्रतिबद्ध रहा है और इस ओपीडी के माध्यम से आसपास के गांव और ग्रामवासियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करता रहेगा साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन करता रहेगा।