नये उत्पाद


सिर्फ 1,500 में मोजिला का स्मारटफोन

फायरफॉक्स बेव&ब्राउजर निर्माता कंपनी मोज़िला जल्द आपके लिए सबसे सस्ता स्मार्टफोन लेकर आ रहा है जिसकी कीमत सिर्फ 1,500 रुपये है। इसके लिए मोज़िला ने हैंडसैट निर्माता कंपनी स्पाइस और इंटैक्स के साथ साझेदारी की है। मोज़िला चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ली गॉन्ग के अनुसार मोज़िला का यह फोन, 'स्मार्टफोन` की दुनिया में धूम मचा देगा। मोज़िला की यह योजना लोगों के हाथों में वेब की शक्ति डालने के लिए समर्पित है। फ़ायरफ़ॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का यह स्मार्टफोन गूगल के एंड्रॉयड और माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज प्लेटफॉर्म का उपयोग कर फोन के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे। स्पाइस के सह संस्थापक और सीईओ दिलीप मोदी के अनुसार &फर्म से इस साझेदारी से अधिक उम्मीदें हैं। यह फोन हर किसी की खरीद हद में होगा और फायरफॉक्स ओएस फोन की शक्ति का अनुभव कर सकेंगे।

 1 लाख एमबी फ्री डेटा के साथ लांच हुआ एमटीएस ब्लेज़ 5.0

टेलीकॉम कंपनी एमटीएस ने एमटीएस ब्लेज़ 5.0 स्मार्टफोन भारत में लांच कर दिया है। इस स्मार्ट फोन की कीमत 10999 रुपए है। इस फोन के 198 रुपए के पहले रिचार्ज पर 1 लाख एमबी (करीब 100 जीबी) का डेटा मिलेगा, जो एक साल तक के लिए मान्य रहेगा। कंपनी इसे एमटीएस सिम कार्ड के साथ दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश (पश्चिम), पश्चिम बंगाल और कोलकाता में उतारेगी। एमटीएस ब्लेज़ 5.0 डÎूल&सिम है। इसमें एक सिम ब्क्ड। और एक सिम ळैड है।  यह फोन एंड्रॉयड 4.1 जेली बीन पर चलता है। इसमें 5 इंच का डिस्प्ले और क्वॉड&कोर स्नैपड्रैगन S4 प्रोसेसर है। 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 32 जीबी तक का माइक्रो&एसडी कार्ड लगाया जा सकता है। फोन में 2500उ।ाh बैटरी है। कंपनी के अनुसार 9.5 घंटे तक का टॉक टाइम यह फोन देगा।

आया भारत फोन, सस्ता और फीचर्स से लैस

बीएसएनएल ने बेहद सस्ता फोन बाजार में लांच किया है। भारत फोन के नाम से लांच किया गया यह फोन ई&गवर्नेंस फीचर से लैस है। इस फोन के बारे में कहा जा सकता है कि यह वे सभी फीचर से युक्त सस्ता स्मार्ट फोन है। इस फोन की कीमत सिर्फ 1099 रुपए है। बीएसएनएल का यह दावा है कि भारत फोन ई गवर्नेंस फीचर युक्त और कम बजट का पहला फोन है। इस फोन में आप आसानी से इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ड्यूल सिम फोन है और 64 एमबी रैम के साथ इसमें 1.3 मेगापिक्सल का कैमरा भी है। 3 इंच लंबी क्रीन वाले इस फोन में 1800 एमएएच की दमदार बैटरी है जिसका स्टैण्डबाइ टाइम 15 दिन है। भारत फोन में इसके अलावा 1200 मिनट का फ्री टॉकटाइम भी दे रहा है, इससे बीएसएनएल पर फ्री बातें करसकते हैं। इसमें जावा ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसके अलावा वीडियो म्यूजिक, जावा गेम्स जैसे खास फीचर्स भी इस फोन में हैं।

 सैमसंग ने लांच किया गैलेक्सी S5 ब्रॉडबैंड एलटीई- ।

कोरियाई कंपनी सैमसंग ने एक नया स्मार्टफोन लांच किया है। गैलेक्सी S5 ब्रॉडबैंड एलटीई&। नाम के इस स्मार्ट फोन में शानदार डिस्प्ले है 2560ग1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 5.1 इंच क्रीन है। अधिक पिक्सल के कारण इसके फोटो शानदार आते हैं। इस वक्त डाउनलोड की गति वर्ल्ड में 75 एमबीपीएस ही है। गैलेक्सी S5 ब्रॉडबैंड एलटीई&। एलटीई एडवांस को सपोर्ट करता है, इससे डाउनलोड की गति 225 एमबीपीएस हो जाती है। बड़ी से बड़ी फाइलें इससे तुंत डाउनलोड हो जाती हैं। इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल कैमरा लगा है। फ्रंट कैमरा 2.1 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा इसमें फिंगर स्कैनर, बायोमैटिक क्रीन लॉकिंग फीचर और बिल्ट इन हार्ट मॉनीटर भी है। यह स्मार्ट फोन डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट है। 3 जीबी रैम वाले इस स्मार्ट फोन में मेमोरी कैपिसिटी 32 जीबी है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 2800 एमएएच की बैटरी। फिलहाल इस स्मार्ट फोन को कोरिया में ही लांच किया जा रहा है। इस फोन की कीमत 919 डॉलर (करीब 55340 रुपए) है।

 नोकिया 225, करें फास्ट इंटरनेट एक्सेस

मोबाइल पर बढ़ते इंटरनेट के उपयोग को देखते हुए माइक्रोसॉफ्ट डिवाइसेज ने नया फोन लांच किया। इस फोन को लांच करते हुए माइक्रोसॉफ्ट ने यंग जनरेशन को टारगेट किया है। इस फोन का मॉडल नोकिया&225 नाम का यह फोन जेब पर भी बोझ नहीं डालेगा। क्लाउड पॉवर्ड नोकिया एक्सप्रेस ब्राउजर की मदद से यूजर फोन से फास्ट इंटरनेट एक्सेस कर पाएगा। नोकिया 225 करीब 3329 रुपए में ही उपलब्ध रहेगा। फोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 2.8 इंच का एलसीडी ट्रंसमिटिव डिस्प्ले। क्यूवीजीए 240ग320 रिजॉल्यूशन। 2 एमपी का मुख्य कैमरा। 32 जीबी का एक्सपैंडेबल स्टोरेजस। सीरिज 30 प्लस का ओएस। 1200 एमएएच की बैटरी कैपेसिटी। इसके खास फीचर्स में हैं नॉन स्टॉप प्लेबैक म्यूजिक। हाई स्पीड इंटरनेट। सोशल मीडिया फोटो शेयरिंग एप्स। डस्टप्रूफ कीमैट। रेडीमेड गेम्स। इस ड्यूल सिम फोन को कंपनी के ई&स्टोर से खरीदने पर एयरटेल का विशेष ऑफर भी मिलेगा जिसमें 2 जी डाटा फ्री मिलेगा, जिसकी कीमत करीब 1290 रुपए है। इस फोन में आपको कलर वैरिएंट भी मिलेंगे।

 तोशिबा सैटलाइट पी50 लैपटॉप

तोशिबा सैटलाइट पी50 लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गया है। विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस लैपटॉप की कीमत 86000 रुपए है। कंपनी के मुताबिक यह 3840ग2160 पिक्सल रेजालूशन के साथ दुनिया का पहला  अल्ट्रा 4के ब्राइट 15.6 इंच टचक्रीन डिस्प्ले वाला लैपटॉप है। तोशिबा सैटेलाइट पी50 स्लिम डिजाइन वाला लैपटॉप है। यह केवल 27.9 मिलीमीटर पतला है। इसमें हार्मन कार्डन स्टीरियो स्पीकर्स लगे हैं। इसमें स्लीप ऐंड म्यूजिक फीचर है जिससे कि आप लैपटॉप के स्लीप मोड में होते हुए भी गाने सुन सकते हैं। तोशिबा सैटलाइट खासकर पी50टी&बी में चौथी जनरेशन वाला इंटेल कोर ।। सीरीज (कोर आई7&4700एचक्यू) और 16 जीबी तक 1600 मेगाहर्ट्ज डीडीआरएल रैम है। इसमें एएमडी रेडियन आर9 एम265एक्स जीपीयू और सेंसर एचडीडी है। बाकी स्पेसिफिकेशंन में यूएसबी 3.0 पोर्ट, एचएस&।। एसडी कार्ड स्लॉट, वाई&फाई, 4के&कैपेबल एचडीएमआई पोर्ट और रीराइटेबल सीडी ड्राइव है।

एप्पल की आईवॉच

सैमसंग, सोनी तथा एलजी की तरह एप्पल भी अपनी स्मार्टवॉच लेकर आया है। कंपनी इसे एप्पल आईवॉच से लेकर आई जिसे इसी साल अक्टूबर के महीने में बाजार में उतारा जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि एप्पल को अपनी इस आईवॉच की पॉपुलरिटी पर इतना भरोसा है कि 3 मिलियन से 5 मिलियन यूनिट्स का उत्पादन प्रतिमाह के हिसाब से करने जा रही है। हालांकि एप्पल आईवॉच के फीचर्स तथा स्फेशिफिकेशंस के बारे में अभी ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं इसमें घुमावदार आईएलईडी डिस्पले क्रीन के साथ कई सारे सेंसर दिए जा रहे हैं। इन सेंसर का काम हेल्थ डाटा उपलब्ध कराना है जिसमें ब्लड ग्लूकोज तथा कैलोरी खपत से लेकर स्लीप एक्टिविटी तक जांच हो सकती है। एप्पल आईवॉच को आईफोन तथा आईपेड से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके बाद इससें टेक्सट मैसेज, ईमेल, फोन कॉल रिसीव जैसे कार्य किए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि फीचर्स तथा स्फेशिफिकेशंस के मामले में यह सैमसंग गेलेक्सी गियर तथा सोनी स्मार्टवॉच की टक्कर की होगी।

अनोखा गेजेट, जो आपके टीवी को बना देगा एंड्रॉयड टीवी

अब एक ऐसा गेजेट बाजार में आ चुका है जो आपके साधारण टीवी को एंड्रॉयड टीवी में बदल सकता है। इतना ही नहीं बल्कि इससें एड्रॉयड फोन भी चलाया जा सकता है। भारतीय मोबाइल फोन बाजार में धमाका करने वाले इस गेजेट को एस्ट्रम होलडिंग्स कंपनी ने 'एंड्रायड मैजिक स्टिक` नाम उतारा है। इस गेजेट के इस्तेमाल से आप अपने साधारण टीवी को स्मार्ट टीवी में बदल सकते हैं। यह एक बहुत ही आसान तकनीक है जिससें आपका टीवी सभी एंड्रायड सुविधाएं देने में सक्षम होगा। एंड्रायड मैजिक स्टिक एंड्रायड 4.2 जैली बीन पर काम करती है। इसकी मदद से आप अपने टीवी में सभी एंड्रायड एप्स को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। वाई&फाई के जरिए भी यह डिवाइस आपको सभी प्रकार के अपलोड व डाउनलोड करने में मदद करती है। इसके साथ&साथ तेज स्पीड से ब्लुटूथ के जरिए सभी फाइलों को आसानी से ट्रंसफर भी कर सकते हैं। एंड्रायड मैजिक स्टिक में 1.6 गीगाहर्टज का कॉर्टेक्स ए9 सीपीयू, क्वॉडकोर जीपीयू व 1 जीबी की डीडीआर3 रैम दी गई है। इनकी वजह से कई एप्स व गेम्स बहुत ही तेजी से चलाए जा सकते हैं। इसके यह डिवाइस में माइक्रोएसडी कार्ड भी सपोर्ट करता है जिसमें आप तस्वीरें, वीडियो व गाने स्टोर कर सकते हैं। कंपनी ने इस एंड्रायड मैजिक स्टिक 3,999 रूपये की कीमत पर उतारा है और इसके लिए एक साल की गारंटी भी दी जा रही है।

 जोलो क्यू1200 : हाथ के इशारों पर करता है काम

जोलो का नया बजट स्मार्टफोन जोलो क्यू1200 एक ऐसा फोन जो अपने खास तकनीक के चलते आपके हाथ के इशारे समझकर काम करता है। यानि इसे ऑपरेट करने के लिए किसी विशेष बटन को दबाने की जरूरत नहीं। इसकी कीमत 13,999 रूपए रखी गई है। जोलो क्यू1200 की सबसे बड़ी खास बात ये है कि इसमें गेस्चर कंट्रोल तकनीक दी गई है जिसके चलते यह यूजर के इशारे समझकर काम करने लगता है। यानि यूजर जो इसकी क्रीन लिखेगा यह फोन वही ऑप्शन खोल देगा। गेस्चर तकनीक वाले जोलो क्यू1200 स्मार्टफोन की क्रीन यदि ऑफ है और आपको कैमरा ऑन करना है तो बस क्रनी पर उंगली से अंग्रेजी का सी अक्षर लिख दीजिए। यदि आपको इसें अनलॉक करना है तो बस अपना हाथ हिला दीजिए यह फट से अनलॉक हो जाएगा। इतना ही नहीं बल्कि आप इसमें हाथ की हरकत से पिक्चर ब्राउज करने के साथ&साथ वीडियो बदलने और ट्रैक भी जंप कर सकते हैं। जोलो क्यू1200 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 4.2.2 जेलीबीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। एप्पल आईफोन जैसे दिखने वाले जोलो क्यू1200 फोन में दी गई वॉयस रिकॉग्निशन तकनीक आपको यह भी आजादी देती कि आप किसी कॉल को रिसीव करें या नहीं। जोलो क्यू1200 स्मार्टफोन में 5 इंच की डिस्पले क्रीन दी गई है जिसमें गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है जो इसमें पनपने वाले बैक्टीरिया को साफ कर देता है। इसमें 1.3 गीगाहर्त्ज मीडियोटेक 6582 क्वॉडकोर प्रोसेसर तथा 1जीबी रैम दी गई है। कंपनी ने इस बजट स्मार्टफोन में सोनी के एक्समोर आर सेंसर से लैस 8 एमपी कैमरा रीयर तथा फ्रंट में 2 एमपी कैमरा दिया है जिनसें बहुत अच्छी क्वालिटी के फोटो शूट किए जा सकते हैं। इसमें 8जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। यह 32 जीबी तक का मेमोरी कार्ड सपोर्ट करता है। यह 2जी और 3जी नेटवर्क पर काम करता है। इसके अलावा इस फोन में कनेक्टिविटी ऑप्शंस के तौर पर वाय&फाय, ब्लूटुथ, जीपीएस दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन महज 6.85 एमएम मोटाई वाला है जिसके चलते यह एक स्लिम फोन भी है। इस हैंडसेट में 2000 एमएएच की बैटरी लगी है। यह बैटरी 3जी नेटवर्क पर 9 घंटे का टॉक टाइम देती है।

ये छोटा सा कैमरा देगा बड़े - बड़े कैमरों को मात!

छोटी साइज और बहुत ही उम्दा किस्म के कैमरे बनाने वाली कंपनी लिट्रो जल्द ही ऐसे कैमरे लेकर आने वाली है जो शानदार क्वालिटी वाली पिक्चर शूट करने में सक्षम हैं। खबर है कि लिट्रो अब गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम वाले कैमरे लेकर आ रही है। ये कैमरे एंड्रॉयड ओएस पर काम करने के साथ&साथ गूगल कैमरा एप से भी लोडेड होगें। गूगल कैमरा एप एक फोटो एनालिसिस एप है जिसके तहत फोटो में विशेष सब्जेट को फोकस करने के साथ& साथ उसे बर्लर किया जा सकता है। लिट्रो कैमरा लाइट फील्ड कैमरे होते हैं जिनमें माइक्रोलेंस लगे होते हैं। ये माइक्रोलैंस इनकी नजर में आने वाले सब्जेक्ट की 4डी लाइट फील्ड सूचनाएं केप्चर करते हैं। अब एंड्रॉयड और गूगल कैमरा एप के साथ आने के बाद इन कैमरों की क्वालिटी और ज्यादा बढ़ने वाली है। 

सैमसंग का नया गैलेक्सी टेब एस लॉन्च

देश में स्मार्टफोन कैटेगरी की मार्केट लीडर सैमसंग ने अपने गैलेक्सी टैब एस सीरीज को बाजार में उतार दिया है। इस टैब को 2 क्रीन साइज 10.5 इंच और 8.4 इंच में पेश किया जा रहा है। सैमसंग का दावा है कि ये अब तक का बेस्ट टैबलेट है और इसके डिजाइन और लुक्स पर काफी काम किया गया है। गैलेक्सी टैब एस के डिस्प्ले को तैयार करने के लिए एमोल्ड तकनीक का इस्तेमाल किया है। गैलेक्सी टैब एस का रिजॉल्यूशन है 2560ग1600 पिक्सेल, एपल आईपैड के मुकाबले कहीं ज्यादा है। 2 क्रीन साइज 10.5 इंच और 8.4 इंच में पेश हो रहे ये टैबलेट एपल आईपैड के मुकाबले स्लिम हैं। इनकी मोटाई सिर्फ 6.6 मिलीमीटर है। सैमसंग के मुताबिक गैलेक्सी टैब एस सीरीज से बेहतर प्रोडक्ट आज आपको नहीं मिल सकते। सैमसंग के इस टैबलेट को फिंगरप्रिंट के जरिए अनलॉक किया जा सकेगा। इसकी दूसरी खासियतों में शामिल है 1.3 गीगाहर्ट्ज का प्रोसेसर, 2.1 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा और 8 मेगापिक्सेल का बैक कैमरा। इसमें 3जीबी का रैम दिया गया है और 16जीबी की स्टोरेज कैपेसिटी है। एंड्रॉयड 4.4 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले सैमसंग गैलेक्सी टैब एस के 10.5 इंच क्रीन साइज मॉडल की कीमत है 44800 रुपये और 8.4 इंच क्रीन साइज मॉडल की कीमत है 37800 रुपये। अपने नए टैब के जरिए सैमसंग की कोशिश स्मार्टफोन की ही तरह देश में टैबलेट मार्केट में भी लीडर बनने की है।