नये उत्पाद


खूबियां तो दूर, इस स्मार्टफोन की डिजायन ही चौंका देगी आपको

अब  एक ऐसा स्मार्टफोन आ चुका है जिसकी खूबियां तो दूर आप डिजायन देखकर ही चौंक जाएंगें। जी हां, इस बेहद खूबसूरत स्मार्टफोन को लेकर आई है ब्लैकबेरी। कंपनी ने इसे पोर्श डिजाइन लग्जरी ब्रांड के साथ मिलकर 'पोर्श डिजाइन पी9983` नाम से उतारा है। यह फोन अक्टूबर से चुनिंदा पोर्श डिजाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। हालांकि इसकी कीमत क्या होगी इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है। पोर्श डिजाइन पी9983 ब्लैकबेरी का तीसरा ऐसा स्मार्टफोन है, जिसे ब्लैकबेरी ने पोर्श डिजाइन के साथ मिलकर बनाया है। कंपनी इससे पहले पोर्श पी9981 और पी9982 स्मार्टफोन्स पेश कर चुकी है। पोर्श डिजाइन पी9983 की पहली खास बात यह है कि इसे बेहद प्रीमियम क्वालिटी के साथ बनाया गया है। इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसका कैमरा लेंस सफायर ग्लास से बना है। इसके सामने स्टेनलेस स्टील का पोर्श डिजाइन लोगो दिया गया है। ब्लैकबेरी पोर्श डिजाइन पी9983 की दूसरी सबसे खास बात ये है ब्लैकबेरी 10 के साथ आने वाला यह पहला क्वेटी वर्जन है, जिसमें ग्लास जैसी कीज और स्पेशल 3डी इफेक्ट वाले फॉन्ट करेक्टर दिए गए हैं। ब्लैकबेरी पोर्श डिजाइन पी9983 स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसका यूनीक पिन। कंपनी इसके यूजर्स को एक्सक्लूसिव पिन देगी। इसके चलते यह बहुत ज्यादा सिक्योर होगा। ब्लैकबेरी 10ण्3 ओएस काम करने वाले पोर्श डिजाइन पी9983 में 3.1 इंच की एचडी टच क्रीन, 1ण्5 गीगाहर्त्ज 5 डÎूल कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन एस4 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 64जीबी इंटरनल मेमोरी, 128 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट, 2100 एमएएच बैटरी, 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, वाई&फाई, ब्लूटूथ 4.0, 4जी एलटीई, एफएम रेडियो जैसे अन्य जबरदस्त फीचर्स दिए गए है।

नए आइडिया स्मार्टफोन के साथ 16जीबी 3जी डाटा मात्र 231 रु. में

आइडिया ने अपने दो नए एंड्रॉयड 3जी स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी इन्हें 'मेगना` और 'मेगना एल` नाम से लेकर आई है। दोनों ही स्मार्टफोन डयूल सिम सपोर्ट करते हैं और एंड्रॉयड किटकैट 4.4 ओएस पर काम करते हैं। आइडिया मेगना को 4999 रूपए की कीमत में पेश किया गया है, जबकि मेगना एल को 6250 रूपए की कीमत में उतारा गया है। इसमें सबसे खास बात ये है कि इन दोनों ही स्मार्टफोन्स के साथ कंपनी की ओर से 16जीबी 3जी डाटा मात्र 261 रूपए में दिया जा रहा है। यह डाटा चार महीने के लिए उपलब्ध रहेगा जिसमें से 4जीबी डाटा प्रत्येक महीने उपयोग में लिया जा सकता है। आइडिया मेगना और मेगना एल को कंपनी ने उत्तरप्रदेश पूर्व&पश्चिम, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, महाराष्ट्र, गोआ, आंौप्रदेश, तेलंगाना, केरेला, पंजाब, गुजरात, जम्मू और कश्मीर तथा हिमाचल प्रदेश में उतारा है। आइडिया मेगना 3जी स्मार्टफोन में 4 इंच की डिस्पले क्रीन, 1ण्3 गीगाहर्त्ज डयूलकोर प्रोसेसर, 5 एमपी कैमरा पीछे, आगे की तरफ वीजिए कैमरा दिया गया है। इसमें जी सेंसर, एंबेंट लाइट सेंसर दिए गए हैं। आइडिया मेगना एल 3जी स्मार्टफोन में 4ण्5 इंच की बड़ी डिस्पले क्रीन दी गई है। इसमें 1ण्3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर, 5 एमपी मैन कैमरा और आगे की तरफ वीजिए कैमरा दिया गया है। कंपनी की ओर से फ्री में फ्लिप कवर भी दिया जा रहा है। इसके अन्य फीचर्स मेगना की तरह ही दिए गए हैं।  

भारत में जल्द मिलेगा ये वर्ल्ड रिकॉर्डधारी स्मार्टफोन!

भारत में अब जल्द ही एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है जिसका वर्ल्ड रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है। यह स्मार्टफोन जिओनी एलाइफ एस 5ण्1 है जो अपनी स्लिम बॉडी और जबरदस्त फीचर के चलते पूरी दुनिया में छाया हुआ है। यह दुनिया का सबसे स्लिम स्मार्टफोन है यानि सबसे पतला। इसकी मोटाई महज 5ण्1 एमएम है जो दुनिया में किसी भी अन्य स्लिम स्मार्टफोन में सबसे कम है। जिओनी एलाइफ एस5ण्1 अपनी 5ण्1 एमएम का नाम पतली साइज के चलते दुनिया के सबसे पतले स्मार्टफोन के तौर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है। फिलहाल इस स्मार्टफोन को चीन में ही उपलब्ध कराया गया है, लेकिन इसी साल नवंबर तक यह ऑफिशियल तौर पर भारत में भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। दिखने में बेहद खूबसूरत और स्लिम जिओनी एलाइफ एस 5ण्1 स्मार्टफोन में पूरी बॉडी स्टील और ग्लास से बनी है। इसमें 4ण्5 इंच की डिस्पले क्रीन 720 पिक्सल रेजोल्युशन के साथ दी गई है। जिओनी एलाइफ एस 5ण्1 में 1ण्2 गीगाहर्टज क्वॉलकॉम क्वॉडकोर स्नैपड्रेगन प्रोसेसर और 1 जीबी रैम दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 16 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। यह 3जी स्मार्टफोन है और एंड्रॉयड 4ण्3 जेलीबीन पर काम करता है। स्लिम और खूबसूरत होने के साथ&साथ जिओनी एलाइफ एस 5ण्1 एक शानदार कैमरा स्मार्टफोन भी है। इसमें 8 मेगापिक्सल पीछे और 5 मेगापिक्सल कैमरा आगे की तरफ दिया गया है। जिओनी एलाइफ एस 5ण्1 में कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर वाय&फाय, जीपीएस, माइक्रोयूएसबी, ब्लूटुथ दिए गए हैं। इसमें 2050 एमएएच की बड़ी बैटरी लगी है जो लंबे समय का टॉक और स्टैंडबॉय टाइम देती है।  

चाइनीज रेडमी 1 एस की टक्कर में भारत का आर्या जेड 2 स्मार्टफोन

जबरदस्त फीचर और बहुत ही कम कीमत के चलते भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में तहलका मचा चुके जियाओमी रेडमी 1एस को टक्कर देने के लिए एक भारतीय कंपनी आर्या ने जबरदस्त स्मार्टफोन आर्या जेड2 उतारा है। यह स्मार्टफोन रेडमी 1 एस समेत गूगल एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन्स को भी कड़ी टक्कर देने वाला है। आर्या जेड2 स्मार्टफोन कीमत 6999 रूपए रखी गई है, हालांकि यह रेडमी 1 एस से 1 हजार रूपए ज्यादा हैं, लेकिन इस रेंज के अन्य स्मार्टफोन्स के मुकाबले बेहद कम है। स्लिम और चौकारे कार्नर वाले आर्या जेड2 स्मार्टफोन दिखने में सोनी एक्सपीरिया सीरीज स्मार्टफोन्स की तरह लगता है। इसमें 5 इंच की बड़ी आईपीएस एचडी ओजीएस डिस्पले क्रीन लगी है जो रेडमी के 4.7 इंच डिस्पले से बड़ी है। यह इसी खूबी के चलते इसे फेबलेट के रूप में भी काम में लिया जा सकता है। आर्या जेड 2 स्मार्टफोन में दिए गए फीचर किसी हाई एंड स्मार्टफोन की तरह है। इसमें 1ण्3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर मीडियाटेक प्रोसेसर, 1जीबी रैम, 4जीबी इंटरनल मेमोरी और 32जीबी माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट दिए गए हैं। आर्या जेड2 एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन है जो इसके लेटेस्ट वर्जन 4.4 किटकैट पर काम करता है। यह एक बेहतर कैमरा स्मार्टफोन भी है जिसमें 8 एमपी मैन कैमरा ऑटोफोकस और सोनी बीएसआई सेंसर के साथ दिया गया है। इससें एचडी रिकॉर्डिग की जा सकती है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 2 एमपी कैमरा फ्रंट में दिया गया है। फ्रंट कैमरे के मामले यह रेडमी 1 एस से ज्यादा अच्छा है। कंपनी ने इसमें ईडीजीई, जीपीआरएस, वाय&फाय, ब्लूटुथ, यूएसबी ओटीजी जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शंस दिए हैं। यह 2जी और 3जी दोनों नेटवर्क पर काम करता है। इसमें 1800 एमएएच बैटरी लगी है जो लंबे समय तक चलने वाली है। कंपनी के मुताबिक आर्या जेड2 स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल अमेजोन के तहत उपलब्ध कराया जा रहा है।

एप्पल, सैमसंग की टक्कर में ब्लैकबेरी का पासपोर्ट स्मार्टफोन लॉन्च

ब्लैकबेरी ने भारत में अपने बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन पासपोर्ट को लॉन्च कर दिया है। इसे 49990 रूपए की कीमत में उतारा गया है। यह ब्लैकबेरी स्टोर औ अमेजोन पोर्टल से खरीदा जा सकता है। कंपनी की ओर से पर जबरदस्त ऑफर भी दिया गया है। आपको बता दें कि ब्लैकबेरी पासपोर्ट कंपनी का वो स्मार्टफोन है जिसे हाल ही में बर्लिन में आयोजित हुए आईएफए कार्यक्रम के दौरान डिस्पले किया गया था। कंपनी की ओर से 10 अक्टूबर तक इस फोन को बुक करने वाले ग्राहकों को 5000 रूपए का गिफ्ट वाउचर अमेजन और जेट एयरवेज की यात्रा पर दिया जा रहा है। नाम के मुताबिक ही पोसपोर्ट साइज में बने ब्लैकबेरी पासपोर्ट स्मार्टफोन में 4ण्5 इंच की टचक्रीन 1440ग1440 पिक्सल रेजोल्युशन के साथ दी गई है। ब्लैकबेरी पासपोर्ट स्मार्टफोन में 2ण्2 गीगाहर्त्ज क्वॉलकोम स्नैपड्रेगन 801 प्रोसेसर, एडर्ने 330 जीपीयू और 3जीबी रैम दी गई है। इसमें 32 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है जबकि एक्सटरनल मेमोरी के तौर पर 128 जीबी तक का मेमोरी कार्ड सपोर्ट करता है। ब्लैकबेरी यह नया स्मार्टफोन ब्लैकबेरी 10ण्3 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके अलावा इसमें सिरी के जैसे ही वॉयस असिस्टेंट फीचर भी दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन, 5 एलिमेंट एफ 2ण्0 लैंस, बैक साइड इलूमिनेशन, एलईडी फ्लैश के साथ पीछे की तरफ दिया गया है। इसमें आगे की तरफ 2 एमपी कैमरा दिया गया है जिससें 720 पिक्सल के वीडियो कैप्चर किए जा सकते हैं। कनेक्टिविटी फीचर्स में ब्लैकबेरी पासपोर्ट में 3जी, वाय&फाय, ब्लूटुथ 4.0, जीपीएस, एनएफसी आदि दिए गए हैं। कीमत, फीचर्स और परफोर्मेस के मामले में यह एप्पल आईफोन 6, एचटीसी वन एम8 और सोनी एक्सपीरिया जेड3 जैसे स्मार्टफोन्स की टक्कर का है।  

इन 10 चौंकाने वाले फीचर्स के साथ आया 'विंडोज 10' ओएस 

माइक्रोसॉफ्ट ने सबको चौंकाते हुए विंडोज 9 की जगह विंडोज 10 लॉन्च किया है। माइक्रोसॉफ्ट का यह अब तक का सबसे शानदार कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम माना जा रह है है। कंपनी ने इसमें पुराने फीचर्स को हटाते हुए क ई सारे ऐसे फीचर्स दिए हैं जो आपको चौंकाने वाले हैं। इन्हीं में से ये फीचर हैं सबसे खास.....

विंडोज 8 में गायब हो चुका स्टार्ट मीनू विंडोज 10 में वापस आ चुका है। यह बिल्कुल विंडोज 7 की तरह डेस्कटॉप पर दिया गया है। स टास्क व्यू&विंडोज 10 में अब आपको यह नया टास्क व्यू बटन दिखेगा। इसे ऑल्ट&टैब से खोला जा सकता है। इसे मल्टी टास्किंग इंप्रूव करने के लिए दिया गया है। स वर्चूअल डेस्कटॉप& माइक्रोसॉफ्ट ने एंटरप्राइजेज और पावर यूजर्स के लिए यह विंडोज 10 में दिया है। इसके तहत आप अपनी सुविधानुसार बहुत सारे डेस्कटॉप में कोई भी चुन सकते हैं। इसे विंडोज 10 में ब्यूल्ट&इन तौर पर दिया गया है। स यूनिवर्सल एप्स& बहुत सारे यूनिवर्सल एप इस ऑपरेटिंग सिस्टम में दिए गए हैं। इसके अलावा यह एप स्टोर पर उपलब्ध पुराने एप भी सपोर्ट करता है। स कंटीनम& यह विंडोज 10 ओएस का सबसे दिलचस्प फीचर है। यह माइक्रोसॉफ्ट की 2 इन 1 डिवाइसेज के लिए है, इस फीचर के तहत की&बोर्ड आदि हटाने पर डिवाइसेज का मोड अपने आप ही बदल देता है। स मेट्रो एप्स& इसके तहत यूजर मेट्रो एप्स को डेस्कटॉप पर एक विंडो में रन कर सकते हैं। इन एप्स को आईकॉन के तौर पर दिया गया है। इसके तहत डेस्कटॉप और मेट्रो यूजर इंटरफेज का गेप कम करने की कोशिष की गई है। स स्नेप& विंडोज 10 में इंप्रूव्ड स्नेप फंक्शन दिया गया है। इसके तहत विंडोज को हॉरिजेंटली के साथ&साथ वर्टिकल टाइल्ड किया जा सकता है। इसके तहत आप अपनी मजब के अनुसार विंडोज को नई क्रीन अथवा टाइल विंडोज में स्नेप कर सकते हैं। स चार्म्स बार नहीं है& पहले आए विंडोज 8 में दांयी तरफ एक्सेस सर्च, शेयर, सेटिंग आदि फीचर्स के साथ दिखने वाला यह फीचर विंडोज 10 में शायद ही दिखेगा। इसकी जगह कोई नया फीचर दिया जाएगा। स हाइड मेट्रोल इंटरफेज& हालांकि फिलहाल यह नहीं कहा जा सकता कि मेट्रो इंटरफेज को विंडोज 10 में से डेस्कटॉप के लिए बिल्कुल ही हटा दिया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट इसमें इसकी जगह डेस्कटॉप में एक चौक बॉक्स दे रही है जिसमें 'नेवर शो मी दी मेट्रो इंटरफेज` ऑप्शन दिया जाएगा। स इजी शट डाउन&हालांकि यह एक छोटा, लेकिन शानदार फीचर है। कंप्यूटर को शट डाउन करने वाले के ओएस वाले तरीकों के झंझट को इसमें खत्म कर दिया गया है। अब आप विंडोज 10 जैसे ही ऑल्ट+एफ4 की प्रेस करते ही यह शट डाउन का ऑप्शन दे देगा।