आईसेक्ट समाचार


आईसेक्ट नेशनल नॉलेज ओलम्पियाड का आयोजन

आईसेक्ट द्वारा राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा खोज परीक्षा आईसेक्ट नेशनल नॉलेज ओलम्पियाड 2014 का आयोजन भोपाल में हुआ। यह आयोजन देश भर में स्थापित आईसेक्ट के 12000 से अधिक विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्रों द्वारा संचालित किया गया। भोपाल में इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजोें (आनंद विहार स्कूल, शील पब्लिक स्कूल, कारमल कांवेंट, स्कॉलरस होम ,कैंपियन स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, रेड रोज़, शील पब्लिक स्कूल, राजीव गांधी कॉलेज, बी.एस.एस.एस.कॉलेज, आनंद विहार कॉलेज, चित्रांश कॉलेज, टीआईटी कॉलेज, एल.एन.सी.टी. कॉलेज) आदि के छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने तीन समूहों में भाग लिया। ये समूह-1 कक्षा 6वीं’ से 8वीं, समूह-2  9वीं से 12वीं एवं समूह 3-स्नातक कर रहे छात्र-छात्राओं के थे। इस प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों के बीच इस प्रतियोगिता को लेकर बहुत जिज्ञासा थी, प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में पूछे गए प्रश्नों का पैटर्न बहुत पसंद किया, विशेषकर कम्प्यूटर से संबंधित प्रश्नों को हल करने में प्रतिभागियों का उत्साह देखा गया। समस्त प्रतिभागियों को आईसेक्ट की ओर से मासिक पत्रिका ‘इलेक्ट्रनिकी आप के लिए’ का वितरण किया गया। आईसेक्ट की ओर से हेल्प डेस्क लगा कर छात्र-छात्राआंे एवं उनके अभिभावकों की विषय एवं कॅरियर संबंधी जिज्ञासाओं पर चर्चा की गई। भोपाल में आगामी कुछ दिनों में भव्य स्तर पर सम्पन्न होने वाले समारोह में प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के हर प्रदेश में फैले, आईसेक्ट के 12000 से अधिक विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्रों पर अव्वल रहे प्रतिभागियों को लगभग रू. 25 लाख तक के पुरस्कारों से सम्मानित किया जायेगा। इनमें प्रथम पुरस्कार-आईपेड, द्वितीय पुरस्कार-स्मार्ट फोन एवं तृतीय पुरस्कार-एडुवनटेज प्रो पेन ड्राईव हैं, परिणाम जनवरी 2015 के दूसरे सप्ताह मे घोषित किया जायेगा। 

आईसेक्ट-एनएसडीसी का प्रमाण पत्र वितरण समारोह

सिंगरौली स्थानीय आईसेक्ट-एनएसडीसी कम्यूनिटी कॉलेज में प्रमाण-पत्र वितरण समारोह सम्पन्न हुआ। समारोह में ए.जे.रेड्डी मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक/कल्याण) एन.सी.एल. सिंगरौली, विनय कुमार दुबे महाप्रबंधक वाणिज्य एवं उद्योग विभाग म.प्र.शासन, एस.एन.त्रिपाठी विशेष रूप से उपस्थित हुए। कॉलेज के ब्रान्च मैनेजर बी.पी.त्रिपाठी ने बताया कि म.प्र. सरकार की उद्योग संचालनालय द्वारा किये जा रहे प्रषिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रमाण-पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया है। इस प्रषिक्षण कार्यक्रम के तहत इलेक्ट्रानिक्स, रिटेल, विडियो मिक्सिंग एवं वेब डिजाइनिग के क्षेत्र में 30.30 विद्यार्थियों को प्रषिक्षित कर लगभग 40 प्रतिषत लोगों को रोजगार दिलाया गया। अध्यक्षीय उद्बोधन में समारोह की सफलता में मनोज पाठक तिवारी, रजिन्दर कौर, ज्योति सिंह, षिवम कुमार, गोपल मिश्रा, लक्ष्मी का सराहनीय योगदान रहा। 

वार्षिकोत्सव में शैक्षणिक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ

डॉ ़सीवी रमन विश्वविद्यालय से संबद्ध आईसेक्ट सुपेला एवं बीडीएस कॉलेज वैशाली नगर का वार्षिकोत्सव संयुक्त रूप से वैशाली नगर के अंतर्गत बाबादीप सिंह नगर स्थित बीडीएस कॉलेज परिसर में संपन्न हुआ जिसमें दोनों संस्थानों के फैकल्टीस व स्टूडेंट्स ने उत्साह से भाग लिया। आईसेक्ट व बीडीएस कॉलेज के इस संयुक्त कार्यक्रम में  छात्र-छात्राओं ने तरह - तरह के डांस, गीत व रैम्प वॉक आदि गतिविधियों में भाग लिया। कई चरणों में चले इस कार्यक्रम में ग्रुप, डूएट व सोलो डांस, वेस्टर्न व कंटेंपररी डांस, फोल्क डांस, क्लासिकल डांस, एक्सप -रिमेंटल डांस, बॉलीवुड डांस के साथ ही फिल्मी नगमों और गजलों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया कार्यक्रम में लगभग सŸााईस प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अरूण वोरा थे। विशेष अतिथि के तौर पर भिलाई नगर -निगम की महापौर निर्मला यादव, दुर्ग के पूर्व महापौर आरएन वर्मा, पूर्व अध्यक्ष बृजमोहन सिंह, स्वर्ण सिंह, सुनील चौरे, पूर्व पार्षद बसंत खिलाड़ी व संस्था के डायरेक्टर अरविन्दर सिंह आदि उपस्थित थे। मुख्य अतिथि अरूण वोरा ने अपने संबोधन में स्टडी सेंटर के फैकल्टीज व स्टूडेंट्स को बधाई देते हुए कहा कि यहां के अनुशासित वातावरण से प्रभावित हुए हैं। उन्होंने संस्थान के शिक्षकों से छात्रों के पर्सनालिटी, कॅरियर व करेक्टर निर्माण पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह देते हुए कहा कि छात्र जीवन बहुत नाजुक समय होता हैं। इस दौरान जैसी शिक्षा दी जायेगी विद्यार्थियों का भावी जीवन वैसा ही बनेगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के हाथों छात्रों व शिक्षकों-कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया गया। सम्मानित हुए लोगों में एमडी असीम, सीमा गुप्ता, अनिता, बबीता, सोनी सिंह, रीना शर्मा, हितेश्वरी, पुष्पलता, सरला जोशी, प्रीति बाला, मनीष सिंह, मनीष शर्मा, सुमन शर्मा, दीपक जांगड़े, दिलप्रीत सिंह, जसप्रीत कौर आदि शामिल हैं। 

आईसेक्ट नॉलेज ऑलिम्पियाड 23 नवम्बर को सम्पन्न

आईसेक्ट क्षेत्रीय कार्यालय खंडवा द्वारा 23 नंवम्बर 2014 को पूरे प्रदेश में वृहद स्तर पर आईसेक्ट नॉलेज ऑलम्पियाड का आयोजन किया गया। इसमें खंडवा से समूह एक कक्षा 6-8, समूह दो कक्षा 9-12, समूह तीन कालेज 
छात्र (नदकमतहतंकनंजम) के लगभग 950 विद्यार्थी इसमें शामिल हुए, इस आईसेक्ट ज्ञान विज्ञान प्रतियोगिता 2014 में विजेता विद्यार्थियों को आईसेक्ट की ओर से आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता का आयोजन उत्कृष्ट स्कूल एवं एमएलबी स्कूल खंडवा में किया गया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है। पुरस्कार वितरण आईसेक्ट क्षेत्रीय कार्यालय खंडवा पर किया जाएगा। आईसेक्ट पिछले 29 वर्षों से शिक्षण प्रशिक्षण व सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। छात्रों में ज्ञान विज्ञान के प्रचार प्रसार से संबधित गतिविधियाँ आईसेक्ट सतत करता रहता है। यह प्रतियोगिता भी इसी का एक हिस्सा है। इससे छात्रों में विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना इसका मुख्य ध्येय है।