आईसेक्ट समाचार


ब्रेनी बियर इनोवेटिव प्री स्कूल व एक्टिविटी क्लब 

आईसेक्ट द्वारा स्थापित ब्रेनी बियर इनोवेटिव प्री-स्कूल व एक्टिविटी क्लब की गतिविधियों ने बच्चों को काफी आकर्षित किया है। यहाँ की संचालित गतिविधियाँ और पाठ्यक्रम के जरिये बच्चे खेल-खेल में शिक्षा के नये-नये अध्याय सीख रहे हैं। संस्थान द्वारा इसमें बच्चे की भाषा, काग्नेटिव एक्टिविटी, इमेजिनेशन क्रियेटिविटी, लैंग्वेज कम्यूनिकेशन, मोटर स्किल, रिटेंशन (अवधारण) का विकास हो सके इस बात पर अधिक बल दिया जा रहा है फलस्वरूप अलग-अलग एक्टीविटी थीम पर आधारित कोर्सेस चलाये जा रहे हैं ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। इसके अंतर्गत मदर टोडलर प्रोग्राम चलाया जा रहा है। इस प्रोग्राम के विषय में ब्रेनी बियर स्कूल की संस्थापक पल्लवी राव चतुर्वेदी का कहना है कि रिसर्च में सामने आया है कि बच्चों में सबसे अधिक दिमागी विकास 0 से 5 वर्ष के दौरान ही होती है। इसी बात को गंभीरता से ध्यान में रखकर गहन अध्ययन के बाद मदर टोडलर प्रोग्राम डिजाइन किया गया है। इसमें इस बात का ध्यान रखा गया है कि हर मां अपने बच्चे के साथ प्रोडक्टिव टाइम दे जिससे कि बच्चे के अंदर छुपी प्रतिभा को प्रोत्साहन मिल सके। ताकि आने वाले वर्षों में प्री-नर्सरी से केजी 2 तक के दौरान उनका ज्यादा से ज्यादा क्षमतावर्धन हो सके। यह प्रोग्राम 10 महीने से लेकर 2 वर्ष तक के बच्चों के लिए है। उन्होंने बताया कि ब्रेनी बियर मध्य भारत की पहली प्री स्कूल चेन है जो विश्व की प्रतिष्ठित ईटीएल तकनीक द्वारा शिक्षा प्रदान करेगा।

ब्रेनी बियर भोपाल का अपनी तरह का पहला एक्टिविटी क्लब है जिसमें 3 से 12 वर्ष के बच्चे प्रवेश ले सकते हैं। ब्रेनी बियर भाषा, कम्यूनिकेशन, स्किल, मोटर स्किल, इमेजिनेशन, रचनात्मकता सामाजिक व भावनात्मक स्किल के माध्यम से बच्चों के संपूर्ण विकास पर फोकस करेगा। ब्रेनी बियर प्री स्कूल की क्यूरिक्यूलम संरचना डॉ. हावर्ड गार्डनर की मल्टीपल इंटेलिजेंसी सिद्धांत पर आधारित है, जो विद्यार्थियों की बुद्धिमानी के सभी पहलुओं पर ध्यान देती है। ब्रेनी बियर एक्टिविटी क्लब में स्कूल के पश्चात रचनात्मक कार्यक्रम भी शामिल हैं जिसमें विज्ञान व गणित की लैब, अंग्रेजी, बच्चों के लिए योगा व एयरोबिक्स, आर्टस् एंड क्राफ्ट्स, भूगोल व संस्कृति शामिल है। इसमें आप एक ही स्थान पर बच्चों के लिए अपनी हॉबीस को पूरा कर सकते हैं। पूरे वर्ष वर्कशाप, गतिविधियां, कैंप, कार्निवाल संचालित किए जाएंगे जिससे भोपाल के बच्चों के लिए ब्रेनी बियर अध्ययन एवं मनोरंजन के केन्द्र के रूप में उभरेगा। इसके अतिरिक्त ब्रेनी बियर का विशेष फोकस विषय के तौर पर व कम्यूनिकेशन के माध्यम के रूप में अंग्रेजी पर रहेगा। अभिभावकों की मानसिक सहजता के लिए ब्रेनी बियर में पूरा स्टाफ फीमेल रखा गया है।