आईसेक्ट समाचार


ब्रेनी बियर इनोवेटिव प्री स्कूल व एक्टिविटी क्लब का शुभारंभ

आईसेक्ट द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहल ब्रेनी बियर इनोवेटिव प्री-स्कूल व एक्टिविटी क्लब के शुभारंभ किया गया है। शुभारंभ भोपाल के माननीय सांसद आलोक संजर द्वारा किया गया। इस अवसर पर आईसेक्ट के महानिदेशक संतोष चौबे एवं आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वदी, ब्रेनी बियर स्कूल की संस्थापक पल्लवी राव चतुर्वेदी एवं ‘इलेक्ट्रॉनिकी आपके लिए’ की प्रमुख संपादक विनीता चौबे विषेष रूप से उपस्थित हुईं। शुभारंभ अवसर पर सांसद आलोक संजर ने कहा कि आज संस्कारों को पुनर्जीवित करने की आवश्यकता है। संस्कारों की शुरूआत हम बाल्यकाल से ही कर सकते हैं। आज इस शिक्षा के मंदिर का शुभारंभ करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि यहां हमारे बच्चों में संस्कार देने के पवित्र कार्य का बीड़ा इस संस्थान के माध्यम से प्रारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी चीजों को पकड़कर उनसे ही बड़े परिवर्तन किए जा सकते हैं।

प्रारंभ में सांसद आलोक संजर ने फीता काटकर स्कूल का शुभारंभ किया। स्कूल की संस्थापक पल्लवी राव चतुर्वेदी ने अतिथियों को स्कूल के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।

उन्होंने बताया कि ब्रेनी बियर मध्य भारत की पहली प्री स्कूल चेन है जो विश्व की प्रतिष्ठित ईटीएल तकनीक द्वारा शिक्षा प्रदान करेगी। ईटीएल शिक्षा का उपयोग विश्व के प्रतिष्ठित प्री स्कूल में पहली बार इस शिक्षण पद्धति का प्रयोग किया जा रहा है। एक से दो साल के बच्चों के लिए मदर टोडलर कार्यक्रम भी भोपाल में पहली बार शुरू किया जा रहा है। यह ब्रेनी बियर का ही भाग है। इसके अलावा ब्रेनी बियर भोपाल का अपनी तरह का पहला एक्टिविटी क्लब है जिसमें तीन  से बारह वर्ष के बच्चे प्रवेश ले सकते हैं।

ब्रेनी बियर भाषा, कम्यूनिकेशन स्किल, मोटर स्किल, इमेजिनेशन, रचनात्मकता सामाजिक व भावनात्मक स्किल के माध्यम से बच्चों के संपूर्ण विकास पर फोकस करेगा। ब्रेनी बियर प्री स्कूल की क्यूरिक्यूलम संरचना डॉ. हावर्ड गार्डनर की मल्टीपल इंटेलिजेंसी सिद्धांत पर आधारित है, जो विद्यार्थियों की बुद्धिमानी के सभी पहलुओं पर ध्यान देती है। ब्रेनी बियर एक्टिविटी क्लब में स्कूल के पश्चात रचनात्मक कार्यक्रम भी शामिल है जिसमें विज्ञान व गणित की लैब, अंग्रेजी, बच्चों के लिए योगा व एयरोबिक्स, आर्टस् एंड क्राफ्ट्स, भूगोल व संस्कृति शामिल हैं। एक ही स्थान पर बच्चे अपनी हॉबीस को पूरा कर सकते हैं। पूरे वर्ष वर्कशाप, गतिविधियां, कैंप, कार्निवाल संचालित किए जाएंगे जिससे भोपाल के बच्चों के लिए ब्रेनी बियर अध्ययन एवं मनोरंजन के केन्द्र के रूप में उभरेगा। ब्रेनी बियर के मदर टोडलर कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के विकास की प्रक्रिया को तेज करना है और इसकी कार्यावधि इस सिद्धांत पर आधारित है कि बच्चों का अध्ययन अपनी मां की उपस्थिति में ही बढ़ता है। इसके अतिरिक्त ब्रेनी बियर का विशेष फोकस विषय के तौर पर व कम्यूनिकेशन के माध्यम के रूप में अंग्रेजी पर रहेगा। अभिभावकों की मानसिक सहजता के लिए ब्रेनी बियर में पूरा स्टाफ फीमेल रखा गया है।